बिहार : नितीश कुमार ने बिजली की दर को पुरे देश में एक रखने की केंद्र सरकार से की मांग, नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में की गयी

पटना: नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक सोमवार को हुई। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पूरे देश मे बिजली दर एक रखने के लिए केंद्र से मांग की । मतलब “One Nation” “One Rate” पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बिजली के दाम समान रखने की दिशा में पहल करनी चाहिए।
बिहार में उद्योग पर जोर
सीएम ने कहा कि बिहार में हर घर बिजली पहुंच गई है। अब बिहार में उद्द्योग पर विशेष जोर दिया जायेगा। राज्य सरकार सब्सिडी पर 5 हजार करोड़ खर्च कर रही। उन्होंने कहा, ‘बिहार में उद्योग लगना बहुत जरूरी, हम लोग लगातार प्रयासरत है. एथेनॉल के उत्पादन की दिशा में अब काम शुरू हो रहा है। 2007 में हमारी सरकार ने प्रस्ताव दिया था, उस समय केंद्र सरकार ने उसको नहीं माना था। लेकिन अब इस पर बात हो गयी है। गन्ने से एथेनॉल बनाने का काम शुरू होगा। बताया जा रहा है की इथेनॉल से पेट्रोल-डीजल का विकल्प मिलेगा।
ये भी पढ़े: बिहार लेडी पुलिस कांस्टेबल (PET) का रिजल्ट जारी, रिजल्ट इस लिंक से कर सकते है डाउनलोड
वही नीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार में जो पैसा जमा होता है, विकसित राज्यों में चला जाता है। सब्सिडी रेशियो बढ़ना चाहिए। बिहार में तीन लाख करोड़ से ज्यादा जमा होता है, केवल 1.25 करोड़ का ऋण यहां मिलता है. कोरोना के दौरान राज्य सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर काम किया गया। बिहार में जल जीवन हरियली अभियान चलाया जा रहा है।’