मधुबनी नरसंहार मामले पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर मृतक के परिवार ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला , परिवार ने दी यह चेतावनी

मधुबनी: मधुबनी के बेनीपट्टी में हुए नरसंहार का मामला तेजी से आग की तरह फैल रहा है। सरकार भी इस घटना से कटघरे में खड़ा है। विपक्ष ने तो सरकार पर तो सीधा सीधा आरोप लगाया की इस घटना में नामजद अभियुक्त को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है। इसलिए अब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं किया गया है । इसी को देखते हुए मृतक के परिवार ने सरकार की खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दरअसल मधुबनी (Madhubani) नरसंहार मामले में नरसंहार में शामिल अभियुक्तों पर सरकार के तरफ से उचित कार्रवाई नहीं किये जाने पर पूरा परिवार अनशन पर बैठ गया है । साथ ही परिवार के लोगो ने यह चेतावनी दी है कि चार दिनों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो श्राधकर्म के दिन ही सीएम आवास के सामने आत्मदाह कर लेगें ।
सुनिए ऑडियो मृतक के परिवार ने क्या कहा
मधुबनी नरसंहार मामले में नरसंहार में शामिल अभियुक्तों पर सरकार के तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर पूरा परिवार अनशन पर बैठ गया है ।
साथ ही चेतावनी दी है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो श्राधकर्म के दिन ही सीएम आवास के सामने आत्मदाह कर लेगें । pic.twitter.com/frMRrJwBtD— Big Bharat (@Big_Bharat) April 6, 2021