शराब पकड़ने के लिए अब नीतीश सरकार ने ढूंढा खर्चीला उपाय: अब हवा में हेलीकॉप्टर उड़ाकर ढूंढे जायेंगे दारू के ठिकाने
पटना: बिहार में शराब पकड़ने के लिए नीतीश सरकार नए नए हथकंडे अपना रही है। जहां पूरी पुलिस फोर्स लगी थी वही शराब ढ़ूढ़ने के लिए खोजी कुत्ते भी ट्रेंड करवा कर मंगवाये गये हैं। इसके अलावा सरकार ड्रोन उड़ाकर शराब के ठिकाने तलाश रही है। इसी क्रम में शराब को ढूंढने के लिए अब नया तरीका ढूंढा गया है जो काफी खर्चीला है।
दरअसल सरकार ने आज शराब के अड्डों को तलाशने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया। बता दे पटना एयरपोर्ट से आज उत्पाद विभाग के अधिकारी हेलीकॉप्टर पर सवार होकर शराब ढूंढ़ने निकले। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर उड़कर गंगा नदी के किनारे पहुंचा। जिसके बाद दियारा के इलाके में उसे कम ऊंचाई पर उड़ाकर शराब के ठिकाने तलाशे गये। उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा पटना से लेकर सारण और वैशाली जिले में आने वाले गंगा नदी के दियारा इलाकों में हेलीकॉप्टर से शराब के कारोबारियों की तलाश की।
बता दें कि शराब पक़ड़ने के लिए सरकार ने हेलीकॉप्टर किराये पर लिया। हेलीकॉप्टर का एक दिन का किराया लाखों में होता है। हेलीकॉप्टर की एक घंटे की उडान पर लगभग एक लाख रूपये का किराया चुकाना पड़ता है। सरकार शराब के लिए फिर लाखों रूपये खर्च करेगी। इससे पहले राज्य सरकार ने सभी जिलों को ड्रोन दिये हैं। जिलों में शराब पकड़ने के लिए ट्रेंड कुत्ते भेजे गये हैं। सरकार ने खोजी कुत्तों की खरीद कर लाखों रूपये खर्च कर उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दिलवायी है। वही अब सरकार अब नियमित तौर पर हेलीकॉप्टर उड़ा कर शराबियों का पता ठिकाना तलाशेगी।