Big Bharat-Hindi News

अब जीतन राम मांझी के बहु ने फ़िल्मी अंदाज में लालू की बेटी रोहिणी को दिया जबाब, कही – जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें

पटना: बिहार में इन दिनों सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से  ट्वीटर पर वॉर पे वार चल रहा है। एक दूसरे को जबाब देने में बिलकुल भी नहीं पीछे है। ट्वीटर पर ट्वीट कर राजनीति में भी अपनी सक्रियता दिखा रहे है। हम बात कर रहे है जीतन राम मांझी के बहु दीपा संतोष  माझी की जिन्होंने सत्तापक्ष की ओर से लालू यादव के बेटी रोहिणी आचार्य की ट्वीट पर  करारा जबाब दिया है और राजनीती में अपनी सक्रियता दिखाई  है।

यह भी पढ़े: सुशील मोदी के ट्वीट पर लालू यादव की बेटी रोहिणी भड़क उठी , कही – मुँह थूर देंगे आ कर ! भाग यहाँ से राजस्थानी मेढक

दरअसल रोहिणी आचार्य इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और वह एनडीए नेताओं पर लगातार निशाना साध रही हैं। दीपा संतोष मांझी अब अपने ट्विटर अकाउंट से रोहिणी आचार्य को जवाब दिया है। पहली बार ट्विटर पर पॉलिटिकली एक्टिव होने वाली दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य से उनकी भाभी ऐश्वर्या को लेकर सवाल पूछा है और  लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू को लेकर उनकी बेटी रोहिणी  को दीपा संतोष मांझी ने घेरा है।

दीपा संतोष मांझी का ट्वीट

जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी की पत्नी दीपा संतोष मांझी ट्वीट में लिखा है-” बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ माँग रही है जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी। क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया,मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें।

रोहिणी आचार्य का ट्वीट

बता दे इससे पहले रोहिणी आचार्या ने ट्वीट के जरिये पारस अस्पताल में हुए महिला के साथ  रेप और मृत्य को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की और उस महिला की बेटी को इन्साफ दिलाने की मांग की। रोहिणी ने अपने ट्वीट में लिखी है -“ सिस्टम के साझीदार ने..! एक मां की इज्जत लूटी है..! बिटिया इंसाफ मांग रही है..! जनमत चोरों की सरकार से..! मोनी बाबा बना हुआ है..! धृष्टराष्ट बनकर बैठा हुआ है..! इंसाफ दो कुर्सी कुमार..! नहीं तो कुर्सी छोड़ दो..!!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *