Big Bharat-Hindi News

अब बिहार में होगी उद्योग और रोजगार की बात , उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कार्यक्रम के दौरान कहा

भागलपुर: बिहार  के उद्द्योग मंत्री  और बीजेपी के दिग्गज नेता शाहनवाज़ हुसैन  भागलपुर पह्नुचे जहा उन्होंने जिले के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिए। और बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उनका शानदार स्वागत किया। वहां लोगो के बीच उन्होंने अपने इरादे जाहिर किये की वे बिहार के लोगो के लिए क्या करना चाहते है उनकी क्या प्रार्थमिकता है।

यह भी पढ़े: पटना की सड़को पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसे, जानिए इस एयर कंडीसन बस में क्या क्या होगी सुविधा

सीएम की जमकर तारीफ़ की

बता दे की मंत्री बनने के बाद पहली बार शाहनवाज़ हुसैन भागलपुर पहुंचे। उनके दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओ में जबरदस्त जोश नज़र आया। वही भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में उद्दोग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने सीएम नितीश कुमार की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा की 15 साल में नीतीश के शाशन काल में बिजली, पानी, सड़क , सिचाई और जल जीवन हरियाली  की समस्या दूर हो गयी है अब  बिहार में उद्दोग के बारे में बात होगी।  और उन्होंने कहा जिस विश्वास से नितीश कुमार जी ने मुझे बिहार की  जिम्मेदारी दी मै उस पर 100 टाका खड़ा उतरु इसके लिए मै पूरी कोशिश करूंगा ।

मक्का से बनेगा एथेनॉल

इस दौरान उद्दोग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पीएम मोदी की खूब तारीफ़ की । खुद को अटल जी का शिष्य बताया। साथ ही साथ उन्होंने दावा किया की  बिहार की प्रतिभा के साथ न्याय होगा और लोगो को रोजगार मिलेगा। यह रोजगार कैसे मिलगा इसका भी जिक्र उन्होंने कार्यक्रम के दौरान किया। उन्होंने मक्का से एथेनॉल बनाने का जिक्र किया ।  हमारे बिहार से  भारी मात्रा में मक्का  गुजरात , पंजाब और देश के अन्य राज्यों में भेजा जाता है । लेकिन बिहार में जब मक्का से एथेनॉल बनने लगे तो यहाँ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और किसानो को भी इसका सीधा लाभ पहुंचेगा।

यह भी पढ़े: बिहार: तेजस्वी यादव के  बयान पर सियासी बखेड़ा , चीफ मिनिस्टर को कहा “चीट मिनिस्टर”

गौरतलब है की शाहनवाज़ हुसैन भागलपुर से सांसद रह चुके है । और आज भी वो दिल से भागलपुर को खूब याद करते है। तभी तो शाहनवाज ने कहा इस शहर से उनका रिश्ता काफी पुराना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *