Big Bharat-Hindi News

छपरा में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर नर्स की दिखी लापरवाही, बिना वेक्सीन  लोड किए खाली सिरिंज कर दी इंजेक्ट, वीडियो हुआ वायरल

सारण: छपरा में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर नर्स की लापरवाही का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद एएनएम चंदा देवी पर कार्रवाई हुई है।  मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में एएनएम चंदा देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इतना ही नहीं उस नर्स को वैक्सीनेशन के कार्य से हटा दिया गया.। जिसकी पुष्टि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. मेजर अजय कुमार ने की।

दरअसल छपरा के एक कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर से चौकाने वाला वीडियो  वायरल हुआ। वीडियो में एक नर्स युवक को बिना वेक्सीन  लोड किए खाली सिरिंज से ही इंजेक्ट करती दिख रही है। युवक को एएनएम ने बिना वैक्सीन की दवा लोड किये इंजेक्शन दे दिया। युवक भी खुशी-खुशी यह सोचकर अपने घर लौट गया कि उसने कोरोना के टीके ले लिए। लेकिन उसके होश तब उड़ गए जब एक दोस्त ने वैक्सीनेशन के समय का वीडियो दिखाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर युवक ने देखा तो उसके होश उड़ गए।

यह मामला छपरा शहर के वार्ड नम्बर एक के उर्दू माध्यमिक स्कूल ब्रहमपुर इमामबाड़ा का है. जहाँ टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। वीडियो में एएनएम चंदा देवी की कारगुजारी वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रही है  कि कैसे एक महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा सिरिंज का रैपर फाड़ कर सिरिंज में बिना कोविड वैक्सीन भरे इंजेक्शन लगाया जा रहा है। वैक्सीन लेने वाला लड़का हामिद हुसैन का पुत्र अज़हर हुसैन ब्रह्मपुर निवासी है। युवक 21 जून को टीका लेने के लिए इस केन्द्र पर गया था। जहां पर इसप्रकार की लापरवाही सामने आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *