Big Bharat-Hindi News

बिहार: 26 मार्च को तेजस्वी ने किया बिहार बंद का आह्वान, अहंकारी सरकार के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने को कहा

पटना:  26 मार्च को पुरे महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है। बता दे की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार विधानसभा में CM द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण,विधायकों की पिटाई,बेरोजगारी, महँगाई,किसान बिल के विरुद्ध कल बिहार बंद करने की घोषणा की है और सभी  बिहारवासियों को इस अहंकारी सरकार के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने और  इस बन्द में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। आपको बता दे की 26 मार्च को किसानो ने भी  भारत बंद का  ऐलान किया है।

 

दरअसल  राजद कार्यकर्ताओ द्वारा 23 मार्च को  बिहार में लगातार बढ़ते  अपराध, बेरोजगारी, महँगाई, पेट्रोल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि, सभी संविदाकर्मियों व शिक्षकों के साथ अन्याय और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के गठन के विरोध में  विधानसभा का घेराव किया था। जिसके दौरान सरकार और विपक्ष की झड़प हुई । इस दौरान पुलिस ने घेराव कर रहे कार्यकर्ताओ पर जमकर लाठी डंडे बरसाई। जिसमे कई राजद कार्यकर्त्ता और विधायक घायल हुए। साथ में तेजस्वी  यादव, तेज प्रताप यादव और रामधनी सिंह समेत  कई कार्यकर्ताओ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़े: Bharat Band 26 March 2021: किसानो ने किया कल 12 घंटे भारत बंद, ये सेवाएं होगी प्रभावित और इसमें मिलेगी छूट  

जिसके बाद मामला और भी गंभीर हो गया। तेजस्वी ने ट्वीट के जरिये सरकार को खुली चेतावनी देता हुए कहा “विधायकों को बर्बर तरीके से पीटना , सदन से बाहर कर पुलिस की मौजूदगी में ही पुलिस बिल पास कराया गया। नीतीश सरकार ने मारपीट की जो असंसदीय परंपरा शुरू करायी है उसका खमियाजा उन्हें भी भुगतना पडेगा । वो दिन भी आयेगा कि यही पुलिस इसी कानून के सहारे नीतीश कुमार को भी घर में घुस कर पीट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *