बिहार में लॉकडाउन की मांग पर जीतन राम मांझी ने रखी बड़ी शर्ते , ये बात AC वाले लोग नहीं समझेंगे।”

पटना: बिहार में संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखकर नितीश सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए लॉकडाउन के विकल्प को चुन सकती। आज एक बार फिर बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार हाई लेवल बैठक बुलाई है। लेकिन लॉकडाउन को लेकर एनडीए गठबंधन में एक तरह के मत नहीं है । जहा एक तरफ बीजेपी के नेता राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर लॉकडाउन लगाने की मांग करने में लगे हैं। तो वही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में नहीं है।
दरअसल बिहार में बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ कई नेता लगातार राज्य में लॉकडाउन लागू करने की मांग कर रहे हैं। वही लॉकडाउन को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शर्त रख दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सरकार यदि राज्य में लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है, तो हम उनका समर्थन करेंगे। लेकिन हमारी कुछ शर्तें भी हैं।
रखी ये शर्त
जीतन राम मांझी ने ट्वीट के जरिए लिखा है-” मैं लॉकडाउन का समर्थन करूँगा यदि तीन महीना तक, सबका बिजली बिल,पानी बिल,स्कूल/ कॉलेजों की फ़ीस माफ कर दिया जाए, किराएदारों का किराया,बैंक लोन EMI माफ कर दिया जाए । किसी को शौक़ नहीं होता जान जोखिम में डालकर बाहर जाना पर “रोटी” और “कर्ज” जो ना कराए। ये बात AC वाले लोग नहीं समझेंगे।”
मैं लॉकडाउन का समर्थन करूँगा यदि तीन महीना तक,
सबका बिजली बिल,पानी बिल,स्कूल/कॉलेजों की फ़ीस माफ कर दिया जाए,
किराएदारों का किराया,बैंक लोन EMI माफ कर दिया जाए…
किसी को शौक़ नहीं होता जान जोखिम में डालकर बाहर जाना पर “रोटी” और “कर्ज” जो ना कराए।
ये बात AC वाले लोग नहीं समझेंगे।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) April 27, 2021