Big Bharat-Hindi News

सम्पूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर जाप नेताओ ने किया सामूहिक उपवास , पप्पू यादव की रिहाई सहित की 5 सूत्री की मांग

पटना:  सम्पूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर आज पटना में तारामंडल के सामने विद्यापति मार्ग पर पांच सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) के नेताओं ने सामूहिक उपवास किया। इसके तहत वैक्सीनेसन कार्यक्रम में और तेजी लाने सहित पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर भी संपूर्ण कांति दिवस पर राज्यव्यापी उपवास किया गया।

जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा  ने कहा कि   राज्य के सभी अस्पतालों की बदहाली के खिलाफ और   कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा घोषित चार लाख की सहायता राशि का अविलंब भुगतान कराने की बात कही। और  कोरोना और इससे उत्पन्न अन्य बीमारियों की निशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की को लेकर भी उपवास किया गया।

यह भी पढ़े: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के लिए राहत भरी खबर, पटना हाईकोर्ट में जमानत अर्जी के लिए मिली मंजूरी

सामुहिक उपवास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि इस तानाशाही सरकार में खिलाफ आज बिहार में एक क्रांति की जरूरत हैं। बिहार सरकार तानाशाह बन चुकी हैं। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को बिहार सरकार ने आर एस एस व भाजपा के इशारे पर गिरफ्तार किया हैं। बिहार की जनता इस तनाशाही सरकार को उखाड़ फेकेंगी।

राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि पप्पू यादव की रिहाई के लिए आज बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं ने उपवास किया हैं। कोरोना को रोकने में सरकार विफल हैं। बिहार में हजारों की संख्या में मौते हुई हैं। सरकार आकंड़े को छुपा रही हैं। जाप कोरोना पीड़ित मृत परिवारों को मुआवजा दिलाने की लड़ाई लड़ेगी। सामूहिक उपवास कार्यक्रम में जाप के सभी कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।

Also  Watch  

[yotuwp type=”videos” id=”MegrQ7XGiOM” ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *