कृषि कानून वापस लेने पर पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर बोला हमला तो शराबबंदी मामले नीतीश कुमार को लिया आड़े हाथों

पटना: कृषि कानून बिल वापस लेने पर जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहले आतंकवादी कहा, उग्रवादी कहा और अब बिल वापस ले लिया। सत्ता की हनक की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे निर्णय लेते हैं। पप्पू ने कहा कि पीएम मोदी समझने में गलती कर दिया। नफरत के आधार पर अपना सिक्का चलाएंगे।
वही शराबबंदी पर पप्पू यादव ने कहा कि निर्णय लेने से पहले मंत्रिमंडल को बर्खास्त करना चाहिए। पप्पू ने कहा अब प्रभारी मंत्री जिले में दौरा करने जाएंगे। इसका मतलब जहां पहले 10 जगह बंटवारा होता था पैसों का, वहां अब 12 जगहों पर बंटवारा होगा। पप्पू ने आगे कहा कि सब मिल बैठकर खाएगा। थानेदार और चौकीदार पकड़ेगा ही नहीं क्योंकि वह डरा हुआ है कि वह सस्पेंड हो जाएगा। जब सस्पेंड होना है तो फिर क्यों पकड़ेगा।
यह भी पढ़े: बिहार: प्रेमी-युगल को होटल में जाम छलकाना पड़ा महंगा , दोनो चढ़े पुलिस के हत्थे
बिक्रम मे की गई छापेमारी
बिक्रम विधानसभा में जो कल यानी कि 20 नवंबर को एक वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तेलपा चौथिया में छापेमारी की गई। छापेमारी करने पर 60, 70 लीटर देसी शराब बरामद की गई,और तहस-नहस किया गया। हालांकि वहां की जनता से एक लोकल पत्रकार बात किया तो वहां की जनता आरोप लगा रही है। कि पहले पुलिस प्रशासन पैसा लेकर शराब बिकवाती थी।
पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू नहीं हो सकती है: तेजस्वी यादव
लेकिन पूरे बिहार में शराबबंदी के बावजूद जो 16 नवंबर को समीक्षा बैठक के बाद जो नियम में बदलाव आई है। अब पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गई है और शराबबंदी पूर्ण रूप से सफल बनाने में लगी हुई है
यह भी पढ़े: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है,लेकिन पटना जिला के अंतर्गत बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में शराब अवैध रूप से मिल रहा है।।
हालांकि बिहार का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगा रहे हैं कि पूर्ण रूप से बिहार में शराबबंदी लागू नहीं हो सकती है।।