Big Bharat-Hindi News

छपरा में 30 से ज्यादा एम्बुलेंस छुपा कर रखने पर पप्पू यादव ने उठाये सवाल , अमनौर स्थित भाजपा सांसद के केम्पस में एम्बुलेंस रखा गया था छुपाकर

सारण (Chapra) : बिहार में जहाँ  कोरोना से लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के एमपी फंड से लाए गए 30 एंबुलेंस एक कैंपस में पड़े मिले जहां आज जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने धावा बोल दिया पप्पू यादव वहां पहुंचे तो पप्पू यादव ने बताया कि यहां 100 एंबुलेंस लगे थे लेकिन मेरे आने की खबर मिलते ही एंबुलेंस को यहां से निकाल लिया गया। बता दे जान अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव कोरोना में लगातार लोगो की मदद कर रहे है।

यह भी पढ़े: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत या अफवाह? AIIMS के अधिकारियो द्वारा की गयी पुष्टि

30 एम्बुलेंस को रखा गया था छुपाकर

दरअसल पप्पू यादव ने आज सारण जिले की अमनौर के पास से कैंपस में छापा मारा यह कैंप छपरा के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का कार्यालय बताया जाता है। हालाँकि इस कैंपस का मालिक कोई और है। इस कैंपस में राजीव प्रताप  रूडी के कई होर्डिंग बैनर के साथ-साथ  प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का भी बोर्ड लगा है । परिसर में कवर से ढक कर 30 से ज्यादा एंबुलेंस रखे गए थे।

बता दे  अमनौर  के पास रखे गए एंबुलेंस पर सांसद पंचायत एंबुलेंस सेवा लिखा हुआ है। सभी पर राजीव प्रताप रूडी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर भी लगाई गई है। एंबुलेंस पर एक टोल फ्री नंबर भी दिया गया है (1800 345 222) यह नंबर सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय का बताया जा रहा है एंबुलेंस को बेनकाब करने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि यही बीजेपी की हकीकत है।

सिस्टम क्यों मरी हुई है

वही पप्पू यादव ने एबुलैंस को लेकर सवाल उठाया है, और कार्रवाई करने कि मांग कि है। उन्होंने कहा  हम जानना चाहेंगे संबित पात्रा जी से कि, एम्बुलेंस यहाँ क्यों रखा है। यह सवाल न तो रूडी जी का और न  मेरा है। सवाल बिहार का है बिहार कि जनता का है, इंसानियत का है। सिस्टम क्यों मरी हुई है । सौ – सौ   एंबुलेंस जो लोगों के लिए काम कर सकती थी। इसको पटना में लगते, छपरा में लगाते सिवान में लगाते। सिवान की जनता को फ्री करती।

यह भी पढ़े: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर कोरोना का कहर , बेटा, बेटी पति और माँ समेत सांस-ससुर भी पॉजिटिव

कार्रवाई की मांग

इसके अलावा जाप  सुप्रीमो ने कहा – क्यों 18 रुपये प्रति किलो मीटर दिया जाये ? सरकार के द्वारा  क्यों नहीं कोरोना की मरीजों  के लिए  फ्री किया गया । क्यों नहीं कोरोना की दवाई सरकार के द्वारा फ्री देने की बात हुई। कोरोना के समय 5 लाख  का बीमा क्यों नहीं किया गया।  पूरा का पूरा देश और बिहार खतरे में है , हर घर में लाश और कफ़न,  मैं इंक्वायरी की मांग करता हूं और यहां के सिविल सर्जन अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए मुकदमा लगना चाहिए।

बता दे कि  पूरे बिहार में एंबुलेंस के लिए हाहाकार मचा एंबुलेंस संचालक लोगों को लूट रहे हैं बिहार सरकार बार-बार यह कह रही है कि हम बोले संचालकों की मनमानी पर रोक लगाई जाएगी। सरकार ने एंबुलेंस के लिए भाड़ा भी तय किया है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। आखिर सवाल यह उठता है कि कोरोना जैसी गंभीर  परिस्थिति में एम्बुलेंस को छुपाकर क्यों रखा गया है। एम्बुलेंस को छपरा या सिवान में लगाया जा सकता था। क्या सरकार कुछ एम्बुलेंस वैसे  गरीबो के लिए  के लिए निःशुल्क नहीं कर सकती  जो बिलकुल ही पैसे देने में अक्षम हो।

यह भी पढ़े: मिडिया जगत से एक और बुरी खबर , वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोना से निधन, पीएम मोदी, गृह मंत्री ने जताया शोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *