Big Bharat-Hindi News

पप्पू यादव के बेटे हुए भावुक, कहा- बदला और राजनीतिक खेल मेरे पापा के जीवन की कीमत पर नहीं

पटना: पुरे बिहार में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद जान आक्रोश का माहौल है। वही पप्पू यादव की पत्नी ने सरकार पर साजिश के तहत षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने भी बिहार के नितीश कुमार पर निशाना साधा है। सार्थक राजन ने अपने पापा की गिरफ्तारी पर कहा की बिहार को इन राजनीतिक बदला लेने वाले खेलों से ज्यादा मेरे पिता की जरूरत है।

यह भी पढ़े: पप्पू यादव की पत्नी ने कहा- उनकी जान को खतरा है , बड़े साजिश की आशंका जाहिर की, सरकार गिरफ़्तारी के नाम पर कर रही षड्यंत्र

सार्थक ने नितीश कुमार पर ट्वीट करते हुए कहा है -“जितनी हिम्मत मेरे पिता को थाने में रखने में दिखायी है नितीश कुमार जी,  पिछले 12 घंटे से ,काश इतना ज़ोर अस्पतालों की निगरानी में लगाया होता तो मेरे पापा को घर से बाहर ही ना निकलना पड़ता।

इससे पहल सार्थक ने भावुक होकर  ट्वीट करते हुए कहा की वे  इस जानलेवा महामारी में बिहार के लोगों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर खड़े थे। बिहार उनके  साथ खड़ा है। बदला और राजनीतिक खेल बाद में हो सकते हैं लेकिन निश्चित रूप से मेरे पिता के जीवन की कीमत पर नहीं।

बता दे इस वक्त मधेपुरा पुलिस पटना से पप्पू यादव को गिरफ्तार करके मधेपुरा ले जा रही है। बताया जा रहा है 32 साल पुराना  केस कुमारखंड के मामले में 22 मार्च को कोर्ट ने  वारंट जारी किया गया था। इसी सिलसिले में मधेपुरा पुलिस पटना से गिरफ्तार कर पप्पू यादव को ले गयी है।

यह भी पढ़े: पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर माझी ने अपने सरकार को घेरा, कहा – ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक, जन आक्रोश होना लाज़मी

[yotuwp type=”videos” id=”QrCf81Te3l4″ ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *