Big Bharat-Hindi News

पशुपति पारस ने लोजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष खुद को बताया, चिराग पासवान के बारे में कहा कि वे एकमात्र सांसद है

पटना: लोजपा का असली बारिश कौन होगा इसको लेकर चाचा पारस और उनके भतीजा चिराग पासवान के बीच सियासी युद्ध छोड़ चुका है दोनों की ओर से 5 जुलाई के दिन रामविलास पासवान की जयंती मनाने को लेकर जोर शोर से तैयारी शुरू हो चुकी है। पटना में पहुंचते ही पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान पर जबरदस्त हमला बोला है।

आशीर्वाद यात्रा जमुई से करे

पशुपति कुमार पारस ने चिराग के आशीर्वाद यात्रा पर कहा है कि रामविलास पासवान इस दुनिया में नहीं रहे इस यात्रा का नाम श्रद्धांजलि सभा होना चाहिए। लेकिन हाजीपुर से ही क्यों चिराग पासवान जमुई से सांसद है तो उन्हें जमुई से शुरुआत करनी चाहिए। हाजीपुर की जनता उनकी चाल को समझती है वह अपने मनसूबे  में कभी सफल नहीं होंगे।

चिराग केवल सांसद है

वही लोजपा का असली बारिश खुद को बताते हुए पारस ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते मैं ही एलजेपी का नेता हूं चिराग पासवान एलजेपी पार्टी के केवल सांसद है। लोकसभा अध्यक्ष ने मुझे संसदीय दल का नेता माना है किसी को कह देने मात्र से थोड़े ही संविधान बदल जाता है।

जमीनी हकीकत कुछ और

पशुपति पारस ने चिराग की चुनौती के बारे में कहा है कि वह हमें क्या चुनौती देंगे। हाजीपुर रामविलास पासवान की कर्म भूमि  थी। वहां 42 से 43 साल से राजनीति में रहे और  दो बार गिनीज बुक में नाम लिखाए। के पासवान जी के बेटे हैं इसलिए उन्हें लगता होगा  कि जनता का मोमेंट उनकी तरफ जाएगा लेकिन जमीनी हकीकत  कुछ और है।

बता दे कि हाजीपुर पशुपति पारस का संसदीय क्षेत्र भी है और यहीं से रामविलास पासवान कई बार सांसद रह चुके हैं। हाजीपुर में 5 जुलाई को हो रही धन्यवाद यात्रा चिराग पासवान के लिए एक अग्नपरीक्षा की तरह है।इस यात्रा में मिलने वाला जनसमर्थन ही चिराग के राजनीतीक भविष्य को तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *