Bihar : पटना AIIMS द्वारा कोरोना संक्रमित महिला का नाम मृतकों की सूची में दर्ज, जबकि वह जीवित थी , पता चलने के बाद अधिकारियो के बीच मची खलबली

पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना से एक अजीबो गरीब मामला सामने आने से राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियो के बीच खलबली मच गयी। पटना AIIMS के गड़बड़ी से कोरोना वायरस से संक्रमित हुई पटना की एक महिला का नाम मृतकों की सूची में दर्ज कर दिया गया। जब महिला को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हुई। तो पता चला की महिला जिन्दा है।
महिला का नाम दिया गया मृतकों कि सूचि में
दरअसल महिला अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी। दिसंबर 2020 में अपने पिता के यहां राजधानी पटना के बोरिंग रोड में आई थी। इस बीच यह महिला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई और परिजनों ने उसे आनन-फानन में पटना एम्स में भर्ती करा दिया। वही उपचार के बाद महिला की तबीयत ठीक हो गई और वह वापस दिल्ली भी लौट गई थी, लेकिन इसी बीच पटना के राज्य स्वास्थ्य समिति को कोरोना संक्रमण से मृत लोगों की जो सूची एम्स द्वारा भेजी गई उसमें गड़बड़ी हो गई। मृतकों की सूची में महिला का भी नाम दर्ज करा दिया गया। यही नहीं, मृतकों की सूची में नाम आने के बाद महिला के परिजन को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।
बाद में पता चला महिला जिंदा है
पटना जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग ने जब सत्यापन के मकसद से महिला के दर्ज मोबाइल नंबर पर जानकारी हासिल की तब सारी सच्चाई खुलकर सामने आई। दरअसल महिला जीवित निकली। इस बात की जानकारी मिलते ही खलबली मच गई। महिला और परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि महिला का नाम मृतकों की सूची में दर्ज है तो उन्होंने पटना जिला प्रसाशन के आलाधिकारियों को उसके जिंदा होने की जानकारी दी। इसके बाद महिला ने मृतकों कि सूचि में से नाम हटाने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध की।
यह भी पढ़े: Covid-19 : झारखण्ड के राजधानी रांची में कोरोना विस्फोट , सरकार को लाचारी में लेना पड़ेगा ये कदम
इस पूरे मामले से सबक लेते हुए पटना जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों की सूची का बारीकी से वेरिफिकेशन शुरू करने का फैसला लिया , ताकि आगे कोई ऐसी गलती न हो।