पटना एयरपोर्ट भी अब कोरोना से अछूता नहीं , 2 दर्जन से अधिक कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण का दायरा विशाल होता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का सहारा लिया है। लेकिन उसके बावजूद संक्रमण की चेन अभी भी बरकरार है। बता दे पटना का एयरपोर्ट भी अब कोरोना से अछूता नहीं रहा। पटना एयरपोर्ट के कई कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं, जिसका असर एयरपोर्ट के काम पर भी दिखने लगा है।
दरअसल पटना एयरपोर्ट पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है। बताया जा रहा है कि इनमें तीन कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। वही कुछ कर्मचारियों का ईलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। संक्रमण की चपेट में आने वाले ज्यादातर कर्मचारी अग्निशमन विभाग से हैं। लेकिन इसके अलावा एटीसी, सिविल इंजीनयरिंग और दूसरे विभागों के लगभग 15 से ज्यादा कर्मचारी होम आइसोलेशन में चले गए है। हालांकि, आधे दर्जन कर्मचारियों के रिकवर होने की भी सूचना है. लेकिन अभीतक वो पूरी तरह स्वस्थ् नही हो सके हैं और अब तक ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर सके हैं।
इधर, एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधि भी कोरोना की चपेट में आए हैं. एयरपोर्ट पर एक निजी एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन हेड पिछले दिनों से कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. अन्य कई विमानन कंपनियों के ग्राउंड स्टाफ भी इस संक्रमण की चपेट में आए हैं. जो होम आइसोलेशन पर हैं। कोरोना संक्रमण का असर विमान सेवाओं पर भी दिखने लगा है. बीते दिनों विमानों की संख्या में कमी आई है।आंकड़ों के अ नुसार, शेड्यूल में शामिल 96 विमानों में मात्र 63 विमान ही पटना एयरपोर्ट पर आ पाए। इसके पीछे यात्रियों के संक्रमण के अलावा विमान सेवा से जुड़े कर्मियों के संक्रमण को भी बताया जा रहा है.