Big Bharat-Hindi News

पटना में हुआ बम ब्लास्ट, ब्लास्ट में चार लोग बुरी तरह से हुए जख्मी

पटना : बिहार की राजधानी पटना से बम ब्लास्ट की खबर सामने आयी है। ब्लास्ट में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक घर में बम विस्फोट हुआ है। फिलहाल  पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले कि जांच में जुट गई है।

पूरा इलाका कांप उठा

बता दे पूरी घटना दानापुर थाना इलाके के सुल्तानपुर में स्थित एक मोहल्ले का बताया जा रहा है। यहां जनकधारी स्कूल के पीछे आर्मी के ठेकेदार मोहम्मद शफीक और मोहम्मद ओन दोनों के घर में  बम ब्लास्ट से नुकसान हुआ है। उनके घरों की दीवार इस ब्लास्ट में उड़ गए हैं। आवाज इतनी तेज थी कि बगल के अपार्टमेंट के शीशे भी टूट गए। बम विस्फोट होने से पूरा इलाका काँप उठा ।  इलाके में अफरा तफरी  का माहौल हो गया, लोग इधर-उधर भागने लगे।

वही इस बम विस्फोट की घटना में 4 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं। उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए लोगों को अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है जहां से गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच भेज दिया गया।

मोहल्ले में हुए बम ब्लास्ट से लोग दहशत में हैं। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटनास्थल पर जांच करने के लिए  FSL की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल विस्फोट कैसे हुआ यह पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *