Big Bharat-Hindi News

बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के घर से लॉकर लेकर चोर हुआ चम्पत, बिहार डीजीपी के सरकारी आवास से ठीक बगल में है मंत्री का घर

पटना: बिहार में सुशासन के दावे सरकार हर दिन दर्जनों बार करती है लेकिन राज्य के अंदर   अपराधियों पर पुलिस का कितना खौफ़ है इसकी हकीकत किसी से छुपी नहीं है। आये दिन अपराधी बिहार में घटना को अंजाम देने में लगे है। पर पुलिस अपराधियों से अनजान है। बता  दे की  बिहार पुलिस के कप्तान यानी डीजीपी के सरकारी आवास से ठीक सटे पूर्व मंत्री प्रेम कुमार का  घर से चोरो ने घुसकर  लॉकर साफ़ कर दिया । चोरों ने प्रेम कुमार के बेटे के कमरे में रखे लॉकर से  तकरीबन 2 लाख से ज्यादा कैश और चांदी का है एक कटोरा लेकर चम्पत हो गया।

3 दिनों के बाद राज खोला गया

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार का सरकारी आवास सर्कुलर रोड में है। यह वीवीआइपी जोन है। इसी सड़क पर बिहार के उपमुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष और अन्य मंत्रियों का आवास है। कई जज और बड़े अधिकारी के भी बंगले हैं लेकिन 3 सर्कुलर स्थित पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के आवास में 17 जुलाई को चोरी हो गई। चोरी की इस घटना के बारे में सचिवालय थाने को जानकारी दी गई। मंत्री रह चुके प्रेम कुमार जानते थे कि यह खबर अगर मीडिया में आएगी तो सरकार और पुलिस की फजीहत होगी लिहाजा पुलिस के आग्रह पर वह 3 दिनों तक के चुप रहे लेकिन आखिरकार उन्होंने अब यह राज खोल दिया है।

यह भी पढ़े: शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, पोर्न फिल्म बनाने के मिले सबूत

डीजीपी आवास के ठीक बगल में है मंत्री का घर

पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि पुलिस को उनके बेटे की तरफ से घटना की जानकारी दी गई थी। पुलिस के अधिकारियों ने कहा था कि 3 दिनों में वह चोर को पकड़ लेंगे लेकिन जब 3 दिन गुजर गए तो आखिर वह सब को जानकारी दे रहे हैं। पूर्व मंत्री प्रेम कुमार का सरकारी आवास बिहार के डीजीपी के सरकारी आवास के ठीक  बगल में है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब बिहार के डीजीपी के आवास वाला इलाका ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी सूबे का हाल क्या होगा।

सचिवालय के वेंटिलेशन से चोर के घुसने की आशंका

वही  चोरी की घटना को लेकर जब सचिवालय थाने से बात की गई तो थानेदार सीपी गुप्ता ने कहा कि छानबीन चल रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी हो जाएगी। बताया जा रहा है की  13 जुलाई को उनके सरकारी आवास पर तैनात गार्ड को गया एसएसपी के आदेश पर हटा दिया गया। 17 जुलाई की रात बेटा पटना पहुंचा और जब अपने कमरे में रखे अलमीरा को खोला तो चौंक गया। अलमीरा से लॉकर गायब था। उन्होंने आशंका जताई कि चोर शौचालय के वेंटिलेशन से अंदर घुसे और लॉकर लेकर चलते बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *