Big Bharat-Hindi News

पटना जिलाधिकारी ने गंगा नदी में शव फेंकने से किया मना , कहा – हमें बताये हम विधि पूर्वक अंतिम संस्कार करेंगे

पटना: बिहार में उत्तर प्रदेश में गंगा नदी में शव के मिलने पर दोनों राज्य घिर चुकी है। वही बिहार सरकार का दावा है की  यह सभी लाश उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार की तरफ आ रहे है। इसको लेकर पटना के जिलाधिकारी ने ये कहा है की  गंगा नदी में दूर से शव बहकर आ रहे हैं। उसमें एक बच्चे का भी शव बताया गया है। हम लोग नजर रख रहे हैं कि लोग गंगा नदी में शव न फेंकें। अगर नहीं भी लाना चाह रहे हैं तो हम लोगों को सूचना दे दें। हमारा सेल बना है। हम लोग उसको लाकर विधि पूर्वक अंतिम संस्कार करेंगे।

बता दे उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर और बलिया जिलों को बिहार के बक्‍सर जिले से गंगा नदी अलग करती हैं। इन तीन जिलों के बीच गंगा नदी में अब तक 100 से अधिक लाश को बक्‍सर के गंगा नदी से निकाला जा चुका है। बक्‍सर जिला प्रशासन और बिहार सरकार का दावा है कि ये सभी लाश उत्‍तर प्रदेश से बहकर बिहार की तरफ आए हैं।

वही  स्‍थानीय प्रशासन ने जेसीबी से गड्ढे खुदवाकर सभी शवों को दफना दिया था। इससे पहले कई शवों का कोविड टेस्‍ट करने के लिए सैंपल लिया गया। बक्‍सर जिले के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कई शवों का प्रशासन के अनुरोध पर पोस्‍टमॉर्टम भी कराया गया था। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सरकार पर इस मसले को लेकर बड़ा हमला बोला है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ‘जिंदा रहते इलाज नहीं मिला और मरने के बाद कफन तक नसीबन नहीं, हिंदुओं के शवों को दफनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *