Big Bharat-Hindi News

पटना की सड़को पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसे, जानिए इस एयर कंडीसन बस में क्या क्या होगी सुविधा

पटना: बिहार की राजधानी पटना में इलेक्ट्रिक बसों के जल्द शुरुआत होने वाली है: उम्मीद है की मार्च के पहले सप्ताह में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत कर दी जाएगी। राजपथ परिवहन निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। और जल्द ही इसका संचालन शुरू होने जा रहा है।बताया जा रहा है की 8 इलेक्ट्रिक बेस फुलवारीशरीफ वर्कशॉप में पहुँच गयी है। शुरूआती फेज  परिवहन विभाग द्वारा  25 बसों को  चलाने की योजना बनायीं गयी है।

यह भी पढ़े: बड़े बड़े शॉपिंग काम्पलेक्सो व मॉलों में ग्राहकों को कूपन देकर बेवकूफ बनाने का खेल, उपभोक्ता ने बताई आपबीती

दरअसल बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग ने पिछले साल ही सीएनजी बसों के साथ – साथ इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना बनायी थी। जिसके बाद इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी की गयी। इसी दौरान अभी 8 इलेक्ट्रिक बस पटना के  फुलवारी शरीफ वर्कशॉप पर पहुंची है।

बस  पूरी तरह से एयर कंडीसन और साउंड लेस

बताया जा रहा है की ये इलेक्ट्रिक बस एक बार फूल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का एवरेज देगी। वही बस में 3  CCTV  कैमरे  लगे है साथ ही साथ ड्राइविंग सीट के सामने एक  एलसीडी स्क्रीन भी दिया हुआ है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी सिस्टम और हैमर लगा हुआ है। मोबाइल चार्ज के लिए चार्जिंग पॉइंट भी लगाया गया है। 37 यात्रियों के क्षमता वाले बस पूरी तरह से एयर कंडीसन और साउंड लेस है।

यह भी पढ़े: सीतामढ़ी: शराब तस्करो के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में सब- इंस्पेक्टर की मौत, 1 चौकीदार घायल

बनाया जा रहा है चार्जिंग स्टेशन

वही बसों के बैटरी को चार्ज करने के लिए फुलवारीशरीफ  आधे एकड़ में चार्जिग स्टेशन बनाये जा रहा है। जिसका 75 फीसदी काम पूरा हो चूका है। यहाँ एक बार में 8 बस को चार्ज किया जा सकता है। शुरआत में बस को पटना के हर रुट पर लोकल में चलाया जायेगा। बाद में इसे  मुजफ्फरपुर और राजगीर के लिए भी चलाया जायेगा। इसको लेकर मुजफ्फरपुर और राजगीर में चार्जिंग स्टेशन बनाया जायेगा।  हालाँकि पटना की आबादी जिस हिसाब से है उस लिहाज़ से इलेक्ट्रिक बसों की संख्या काफी कम है । इसलिए अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *