Big Bharat-Hindi News

लखीमपुर घटना मे कांग्रेस नेताओं ने मौन व्रत रख कर किया धरना प्रदर्शन, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की

पटना : यूपी के लखीमपुर किसान नरसंहार मामले में लगातार राजनीति हो रही है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर आक्रमक दिख रही है। इस मुद्दे पर राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने आज पूरे देश में मौनव्रत रख कर धरना प्रदर्शन किया।

वही पटना में इनकम टैक्स गोलंबर पर लखीमपुर खीरी घटना को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मौनव्रत करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषी आशीष मिश्रा को सजा दिलाने और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।

यह भी पढ़े : 5 लीटर पेट्रोल के कारण अपराधी ने दुकानदार को दिनदहाड़े मारी गोली, घटना से इलाके में हड़कंप

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता सहित मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के जरिए एक ही मांग की है  कि लखीमपुर खीरी के दोषी मंत्री को बर्खास्त किया जाए और किसानों पर अत्याचार बंद हो। बता दे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने तथा इस जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *