बिहार: प्रेमी-युगल को होटल में जाम छलकाना पड़ा महंगा , दोनो चढ़े पुलिस के हत्थे
पटना : पूरे बिहार में शराब माफियाओं और शराब के सेवन करने वालों पर पुलिस छापेमारी का अभियान चला रही है। इसी संदर्भ में राजधानी पटना से खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने डाकबंगला चौराहा इलाके में छापेमारी की है। पुलिस ने होटल जिंगर में छापेमारी की। इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका को रंगे हाथो होटल में शराब का सेवन करते पकड़ा गया।
पटना पुलिस ने आज यह तीसरी कार्रवाई की है। पुलिस शराबबंदी कानून को और कड़ाई से पालन कराने में जुट गयी है। बता दे इससे पहले पुलिस ने कंकड़बाग इलाके में दो जगहों पर छापेमारी की। बीएसएनएल के कर्मी के घर पर पहली छापेमारी की गयी जहां से पुलिस ने शराब की बोतल बरामद किया वही कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही दूसरी छापेमारी कंकड़बाग के होटल फॉर्च्यून होटल में की जहां शराब पार्टी मनाते 6 इंजीनियर को पुलिस ने पकड़ा है।
गौरतलब है कि 16 नवंबर को शराबबंदी की समीक्षा के बाद पुलिस अधिकारियों को सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है। जिसके बाद से पुलिस शराबबंदी कानून को कड़ाई से पालन कराने में जुट गई है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वही आज दोपहर कंकड़बाग इलाके से से बीएसएनएल के एक कर्मी को शराब के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया।