Big Bharat-Hindi News

बिहार के शेखपुरा से दो साइबर ठगो को पुलिस ने किया गिरफतार, लक्की ड्रा के माध्यम से लोगो को लगाता था चुना

शेखपुरा: सोमवार (23 Aug ) को शेखपुरा पुलिस ने शेखोपुरसराय अंतर्गत मोहब्बतपुर गांव से दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया। साइबर ठग के पास से लाखो रूपए, सफेद डिजायर कार, मोबाइल और कई लोगो के डेटाबेस भी बरामद किए गए। लकी ड्रा के माध्यम से लोगो को चुना लगाता था।

पूरा मामला

शेखपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो साइबर अपराधी के द्वारा ठगी की जा रही है। जिसके बाद शेखपुरा पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया। छापामारी अभियान में दो साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके तहत 2 साइबर अपराधी कन्हैया कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े: चिराग पासवान ने RCP सिंह के बयान पर दिया जवाब, कहा नीतीश कुमार और आपके बस की बात नहीं, चिराग को बुझाना

ऐसे लगाता था चूना

ये लोग लकी ड्रॉ के माध्यम से टाटा सफारी गाड़ी जीतने का लोभ देकर लोगों से फोन कर रूपया ठगने का काम करते थे। इसके अलावा ये लोग लॉटरी में आई गाड़ी बताकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर भी 5-6 हजार रुपए बैंक खाते में जमा करवाता था।

कैश और सामान बरामद

पुलिस ने साइबर अपराधी के पास से 2 लाख 67 हजार रुपए नकद, 1 सफेद रंग का डिजायर कार, 1 एसयूवी कार, , 3 मोबाइल , और साथ में लगभग 1000 लोगो के डेटाबेस भी बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *