Big Bharat-Hindi News

बिहार में अदना सा सिपाही के महीने का वेतन सुप्रीम कोर्ट के जज और पीएम के वेतन से भी ज्यादा

भोजपुर: बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी कर्मचारी एवं पदाधिकारी भी इससे अछूते नहीं हैं। इसी संदर्भ में एक चौकाने वाला मामला सामने आया  है।  दरअसल पटना पुलिस में तैनात आरा के रहने वाले एक सिपाही की अपार संपत्ति का खुलासा हुआ है। और इस खुलासे में पता चला है कि किसान परिवार से आने वाले इस सिपाही के महीने की इनकम इतनी ज्यादा है  कि  जिसके सामने एक सुप्रीम कोर्ट के जज और प्रधानमंत्री के महीने की तनखाह भी कम पड़ जाए।

प्रधानमंत्री की तनख्वाह से भी ज्यादा

बता दे की मंगलवार को निगरानी ब्यूरो और आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई में पटना जिला पुलिस बल में तैनात आरा के रहने वाले बिहार पुलिस नरेंद्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर छापामारी की। जिसमे पता चला है कि यह महाशय सिपाही नहीं बल्कि करोडो सम्पति के मालिक  हैं।  इनके महीने की तनख्वाह प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की तनख्वाह से कहीं ज्यादा है करीबन 215000 रुपये महीने कि इनकी तनखा है बतायी जा रही है।

किसान परिवार से सिपाही का तालुक

आरा के रहने वाले नरेंद्र कुमार धीरज  के कुल 7 भाई किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन इनकी नौकरी बिहार पुलिस में लगते हैं जैसे कि परिवार को कोई करोडो की लॉटरी  लग गयी।  सभी भाई भोजपुर जिला के सहारा थाना क्षेत्र मुजफ्फरपुर गांव के रहने वाले हैं। नरेंद्र कुमार धीरज पर कई परिसंपत्ति और गाड़ियां खरीदने का भी आरोप है। इनके बहुत सारे जमीन एवं बैंक खातों की भी जानकारी मिली है।

बिहार की आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई ने छापेमारी के बाद इसका खुलासा किया है कि बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार धीरज के पास कुल 9 करोड़ 47 लाख 66 हजार 745 रुपये से अधिक की संपत्ति है। इसके और इसके घरवालों के पास आरा, पटना और अन्य जगहों पर भी बहुत सारे जमीन-जायदाद हैं। इनके भतीजा के खिलाफ थाना में कांड संख्या 18 /2021 दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *