Big Bharat-Hindi News

पटना SSP ने कहा ” खान सर की अभी नहीं होगी गिरफ्तारी, उन्हें मौका देगी कि वे खुद को निर्दोष साबित कर सकें।

पटना: RRB और NTPC बहाली को लेकर छात्रों के आंदोलन के मामले में फंसे पटना के खान सर तथा सभी नामजद शिक्षकों की अभी गिरफ्तारी नहीं होगी। एसएसपी ने कहा की खान सर को पुलिस के सामने अपना पक्ष रखने का मौका दिया जायेगा।

पटना के एसएसपी ने कहा है कि खान सर ही नहीं बल्कि जितने कोचिंग संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है उनकी जांच की जायेगी। जांच में आरोप सही पाने जाने के बाद ही पुलिस गिरफ्तारी समेत दूसरी कार्रवाई करेगी।

दरअसल, छात्रों के आंदोलन के मामले में आज बिहार कोचिंग एसोसियेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो से मुलाकात की। इस मुलाकात में कोचिंग संचालकों ने खुद को बेकसूर बताते हुए मुकदमे को गलत बताया। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि “पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज किया है। इसके बाद अनुसंधान के दूसरे चरण में ऐसे तमाम कोचिंग संचालक जिनके खिलाफ प्राथमिकी हुई है उन्हें नोटिस भेजा जायेगा। पुलिस उन्हें बकायदा डेट औऱ टाइम तय करके उन्हें बुलायेगी। उन्हें मौका दिया जायेगा कि वे पुलिस के सामने ये साबित करें कि हिंसा और उपद्रव में उनकी भूमिका नहीं थी।”

सबूत के आधार पर हुई प्राथमिकी दर्ज

पटना के एसएसपी ने बयान में ये साफ कहा कि खान सर समेत अभियुक्त बनाये गये बाकी कोचिंग संचालकों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं होगी। पुलिस उन्हें मौका देगी कि वे खुद को निर्दोष साबित कर सकें। हालाकि एसएसपी ने ये दावा किया कि पुलिस ने सारे सबूतों के आधार पर ही खान सर समेत 6 कोचिंग संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। चूंकि ये डिजिटल मामला है, इसमें सबूतों का पैमाना अलग होता है। पुलिस गहन छानबीन करेगी तभी आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *