Big Bharat-Hindi News

तेजस्वी ने नितीश सरकार पर बोला हमला, बिहार की कानून व्यवस्था पर खड़े किये सवाल

पटना: समस्तीपुर में पूर्व जेडीयू सांसद अश्वमेघ देवी के भाई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। इसी मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए  बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल  खड़े किये। तेजस्वी ने व्यंग करते हुए कहा की नीतीश कुमार जी के अनुसार  बारंबार जंगलराज का जाप करने से बिहार में हत्या,लूट व अपराध का स्वयं विनाश हो जाएगा।

यह भी पढ़े: BPSC के कट ऑफ मार्क्स पर तेजस्वी ने उठाये सवाल, कहा – सरकार ने पिछड़ी जातियों को लात मार दिया है.

राष्ट्रीय जनता दल के ट्वीट को किया रीट्वीट

दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए एक पोस्ट को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रीट्वीट किया है। समस्तीपुर में जेडीयू की पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के भाई की हत्या को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें यह लिखा कि ” 16 वर्षों के CM नीतीश कुमार के पीछे-पीछे प्रेम से 7 बार जंगलराज-जंगलराज बोलते रहिए। ऐसा करने से बिहार की क़ानून व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी तथा किसी को अपने प्रियजनों को नहीं खोना पड़ेगा। जंगलराज का रटा-रटाया नारा लगाने सारे अपराधी बिहार से स्वयं भाग जाएँगे। जंगलराज-जंगलराज उसी ट्वीट को रीट्वीट कर  बिहार में हो रही आपराधिक वारदातों पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा है।

तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बार-बार जंगलराज का जाप करने से बिहार में हत्या, लूट और अपराध का खुद विनाश हो जाएगा। जंगलराज रूपी मंत्र से अपराधी डर कर स्वयं भाग जाएंगे और आई आफत भी टल जाएगी।

प्रेम से बोलो जंगलराज जंगलराज

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए यह लिखा कि ” प्रेम से बोलो, मिलकर बोलो:- जंगलराज-जंगलराज…नीतीश कुमारजी के कहेनुसार बारंबार जंगलराज का जाप करने से बिहार में हत्या,लूट व अपराध का स्वयं विनाश हो जाएगा…श्री श्री सुशासन बाबू 040 के जंगलराज रूपी मंत्र से अपराधी डर कर स्वयं भाग जाएँगे तथा आपकी जान पर आयी आफ़त अवश्य टल जाएगी।

गौरतलब है कि कल  सोमवार को समस्तीपुर में दिनदहाड़े जेडीयू के पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के भाई की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और इस दौरान 5 लाख रुपये भी लूट लिये।  इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-103 को जाम कर जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की। पुलिस ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़े: JPSC को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, झारखण्ड हाईकोर्ट ने JPSC परीक्षा का रिजल्ट किया रद्द

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *