Big Bharat-Hindi News

पटना वीमेंस कॉलेज छात्राओं के लिए नोटिस जारी, छात्राओं को अब सलवार, कुर्ता और दुपट्टा पहनकर कॉलेज आना होगा

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के लिए नोटिस जारी की गयी है। इस नोटिस के तहत छात्राएं अब जींस टॉप नहीं पहन सकेगी मतलब अब अपनी मर्जी के ड्रेस में कॉलेज नहीं जा सकेंगी। दरअसल पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम रश्मि ने नोटिस जारी करते हुए छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है। जो  हर सेमेस्टर की छात्रों पर लागू की गयी है और सेमेस्टर वाइज ड्रेस कोड होगी।

AUDITION DATE- 24/10/2021 PATNA LOCATION- R.R.DWAR SINGH HOUSE NO:106,B,ROAD NO:4,A, MAGISTRATE COLONY ASHIANA NAGAR (ASHIYANA MOR) PATNA BIHAR PIN :800025 NEAR SAPNA APARTMENT

 

बता दे  पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं को सलवार, कुर्ता और दुपट्टा पहनकर ही कॉलेज आना होगा  । इसके अलावे कुछ छूट भी दी गयी है।  छूट के रूप में छात्राएं लेगिंग्स और प्लाजो भी पहनकर कॉलेज आ सकती हैं। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार ड्रेस पहनना अनिवार्य हो गया है।

समेस्टर वाइज ड्रेस कोड जारी 

बताया जा रहा है  कि कॉलेज प्रबंधन के अनुसार सेमेस्टर 1 और 2 की छात्राओं को सोमवार और बुधवार को सलवार, कुर्ता और दुपट्टा पहनना होगा। वही  सेमेस्टर 3 और 4 की छात्राओं को मंगलवार और गुरुवार को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। जबकि  सेमेस्टर 5 और 6 की छात्राओं के लिए बुधवार और शुक्रवार को इसे पहनना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *