Big Bharat-Hindi News

कश्मीर मामले में सियासी जंग तेज, मोदी और मांझी दोनों में छिड़ी जंग, मांझी ने दी सुशील मोदी को चुनौती

पटना: कश्मीर में बिहारियों की हत्या को लेकर साझेदार पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो गयी है।  इस मामले पर सुशील मोदी के बयान से नाराज  जीतन राम मांझी ने उन्हें चुनौती दी है। मांझी ने सुशील मोदी को कहा है कि वे मांझी हैं, मैदान छोड़ कर भागने वाले नहीं हैं। 10 दिन में बता देंगे कि हम क्या कर सकते हैं?

पूरा मामला

दरअसल  कश्मीर में बिहारियों की हत्या पर हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सोमवार को  एक बयान  दिया था। बयान में उन्होंने कहा था कि मोदी जी कश्मीर को 15 दिन के लिए बिहारियों के हाथों में दे दीजिये । बिहारी कश्मीर को सुधार नहीं देगा तो कहियेगा । इसके बाद सुशील मोदी ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी ।

सुशील मोदी ने कहा कि मांझी को 10 दिनों के लिए कश्मीर के पुलवामा में भेज देना चाहिये. वे 10 दिन पुलवामा में रहकर आ जायें. मोदी ने कहा कि कश्मीर बेहद संवेदनशील मुद्दा है. उसमें मांझी को हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिये. केंद्र सरकार कश्मीर की हालत ठीक करने में लगी है।

यह भी पढ़े: मोदी जी कश्मीर छोड़ दीजिए बिहारियों पर, 15 दिन में सुधार देंगे, जीतन राम मांझी ने काश्मीर में बिहारी की हत्या पर हुए गुस्सा

कारगिल युद्ध में बिहार रेजिमेंट ने क्या किया मत भूलिए”

सुशील मोदी के इस बयान के बाद जीतन राम मांझी ने उन्हें चुनौती दे डाली है। मांझी ने ट्वीटर पर लिखा है “सुशील मोदी जी हम “मांझी” है, मैदान छोड कर भागने वाले नहीं बल्कि हर मुश्किल से लडने वालें हैं. वैसे आप तो केन्द्र के बडे नेता हैं, आग्रह है 10 दिन के लिए कश्मीर की कमान दिलवा ही दीजिए,एक बिहारी क्या कर सकता है पता लग जाएगा। कारगिल युद्ध में बिहार रेजिमेंट ने क्या किया मत भूलिए”

हालांकि जीतन राम मांझी की इस जबाब  के बाद सुशील मोदी का कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन  राजनितीक  गलियारे में मांझी का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *