बिहार: शराबबंदी को लेकर सियासत तेज , सबूत मौजूद होते हुए भी सरकार नहीं कर रही है मंत्री पर कार्रवाई: तेजस्वी यादव

पटना : शराब बंदी को लेकर लगातार आये दिन सियासत होती रहती है। लेकिन इस बार जिस स्कूल में शराब कि बरामदगी हुई है उस स्कूल के बारे में दावा किया जा रहा है कि वो स्कूल मंत्री रामसूरत राय के भाई का स्कूल है। और उस स्कूल के संस्थापक खुद मंत्री जी थे। इसी मामले को लेकर बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है ।
यह भी पढ़े: Mahashiv Ratri -2021 : 11 मार्च के महाशिव रात्रि का विशेष महत्व, जानिए पूजन का सही समय
तेजस्वी ने कहा की राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से फ्लॉप है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का JDU, प्रशासन व सरकार पर तो कंट्रोल है लेकिन शराबबंदी पर नहीं है। आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार में शराब माफियाओं को सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, जिसके कारण उनका धंधा फल-फूल रहा है.
वही तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में इतना कुछ हो रहा है लेकिन उन्हें (नीतीश कुमार) को पता ही नहीं होता। सरकार और प्रशासन वो चला रहे है तो दोषी कौन होगा। अगर कोई कार्रवाई होती भी है तो सिर्फ दलितों गरीबों, वंचितों, लाचारों किसानों और अति पिछड़ा लोगों पर होती है।.
नितीश सरकार क्यों नहीं की कार्रवाई
दरअसल , मंत्री राम सूरत राय भाई के घर से शराब की बरामदगी पर तेजस्वी यादव ने नितीश सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है । उन्होंने कहा कि सरकार ने शराबबंदी कानून का मजाक बना दिया है। तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वंचित समाज के लोगों को ही शराबबंदी कानून से परेशान किया जा रहा है, उन्हें जेल भेजा जा रहा है जबकि मंत्री और अधिकारी खुद शराब बेच रहे हैं। इन पर नितीश सरकार क्यों नहीं कार्रवाई करती है।
इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने ये मामला सदन में भी उठाया था । जिसमे ऍफ़ आई आर की भी कॉपी है । इस पर तेजश्वी यादव ने सरकार से सवाल पूछा कि जब सभी सबूत मौजूद है तो कार्रवाई आखिरकार क्यों नहीं हो रही है।