Big Bharat-Hindi News

तेजस्वी और तेज प्रताप के निजी अस्पताल में वेक्सीन लेने पर सियासत , सुशील मोदी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या दोनों में छिड़ा ट्वीटर वार

file pic

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के वेक्सीन लेने पर सियासत शुरू हो गयी है । फिर से शुशील मोदी और लालू यादव की बेटी रोहिणी दोनों आमने सामने आ चुके है। दोनों की ओर से ट्वीटर वार छिड़ चूका है। सुशिल मोदी ने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप को कहा की किसी सरकारी अस्पताल में टीका लेते तो जनता के बीच अच्छा सन्देश जाता। इस पर रोहिणी ने भी ट्वीट कर जबाब दिया।

सुशील मोदी ने उठाया सवाल

दरअसल  तेजस्वी और तेज दोनों भाईयो  ने जयप्रभा मेदांता अस्पताल में जाकर रूसी वैक्सीन स्पुतनिक लगवाई। वैक्सीन लेने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद के दोनों बेटों पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप यादव यदि निजी अस्पताल के बजाय AIIMS, IGIMS पटना या किसी अनय सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना का टीका लिए होते तो जनता के बीच अच्छा संदेश जाता।

तेजप्रताप स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। उन्हें उन निजी अस्पतालों की ब्रांडिंग से बचना चाहिए था, जो गरीबों की पहुंच से बाहर हैं। सुशील मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित कई अतिविशिष्ट व्यक्ति सरकारी संस्थानों में कोरोना का टीका ले चुके हैं।

सुशील मोदी के इस बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई। तेजस्वी-तेजप्रताप की बहन  डॉ. रोहिणी आचार्या ने वह फोटो शेयर किया है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जयप्रभा मेदांता अस्पताल का लोकार्पण करते हुए दिख रहे हैं और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी उनके बगल में खड़े हैं। मेदांता के शिलापट्‌ट पर दोनों के नाम भी अंकित हैं। नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया था और सुशील मोदी ने अध्यक्षता की थी। तब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय थे। फोटो में वे भी खड़े दिख रहे हैं। रोहिणी ने यह फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘महंगे प्राइवेट हॉस्पिटल की ब्रांडिंग कर.. सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों का …बड़ा बुरा हाल किया… पशुओं के तबेले में तब्दील कर… बिहारी जनमानस के साथ… छल-फरेब का तूने काम किया !’

अपने भाई को नसीहत देने पर रोहिणी इतनी भड़कीं कि नीतीश कुमार को भी नसीहत दे डाली। कहा-‘ जनता के बीच अच्छा संदेश जाता… पलटू राम दिल्ली ना जाकर… बिहार में ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन जो करवाते!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *