Big Bharat-Hindi News

लालू यादव के पटना आने पर उनके स्वागत की तैयारिया जोरो पर, पार्टी कार्यालय में लगे 6 टन के लालटेन

File photo

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) रविवार को पटना आने की संभावना है। वही जानकारी के अनुसार सोमवार को लालू यादव आरजेडी कार्यालय जाएंगे जहां उनके स्वागत में छह टन का लालटेन लगाया जायेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि लालू के पटना आने की खुशी में जिस छह टन वजनी लालटेन को आरजेडी के कार्यालय में लगाया जाना है उसका निर्माण राजस्थान में करवाया गया है। लालटेन बनने के बाद इसे अलग-अलग हिस्सों में कर के पटना लाया गया है। सोमवार को लालू यादव की मौजूदगी में इस विशालकाय लालटेन को वीरचंद पटेल पथ स्थित आरजेडी कार्यालय में लगाया जायेगा। बता दें कि आरजेडी का चुनाव चिन्ह लालटेन है। इसलिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लालटेन लगाकर लोगों को आरजेडी एक बड़ी पार्टी है जिसका एहसास कराने के प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है लालू यादव लगभग तीन साल बाद बिहार आ रहे हैं। इसलिए आरजेडी के मुख्यालय को अलग लुक दिया जा रहा है। पार्टी के चुनाव चिन्ह छह टन वजनी लालटेन की लौ हमेशा जलती रहेगी। इसके लिए गैस पाइपलाइन लगाई जाएगी। पार्टी दफ्तर के मुख्य द्वार के अंदर घुसते ही लालटेन को स्थापित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस भीमकाय लालटेन को लगाने के लिए जमीन पर एक चबूतरा तैयार किया गया है।

 

बता दें कि जगदानंद सिंह जब से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से आरजेडी दफ्तर का स्वरूप बदल गया है. अब यहां कतार से सजे गमलों में खिले हुए फूल दिखते हैं. साथ ही कॉन्फ्रेंस रूम भी खूबसूरत फॉल्स सीलिंग वाला बनाया गया है। इसके अलावा कार्यालय में अब अनुशासन भी नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *