Big Bharat-Hindi News

जोरशोर से चल रही शहाबुद्दीन की बेटी की शादी की तैयारी, बड़े-बड़े हस्तियों को मिला निमंत्रण..

नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, चिराग पासवान शाहरुख खान, संजय दत्त, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे तमाम VIP मेहमानों को दिया गया है निमंत्रण

सिवान: बिहार 15 नवंबर को सिवान के पूर्व सांसद और दिवंगत शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब की शादी होने वाली है।  इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। 15 नवंबर को शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब की बारात उनके पैतृक गांव प्रतापपुर में आने वाली है। पिछले 10 दिनों से लगातार काम चल रहा है। अतिथियों के लिए लगभग पांच एकड़ में व्यवस्था की जा रही है। शादी की पूरी तैयारियां शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की देखरेख में हो रही है। 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।

नितीश सहित सभी वीआईपी नेता को किया गया आमंत्रित

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा बहन की शादी के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुट चुके हैं। कल देर रात ओसामा शादी का निमंत्रण लेकर चिराग पासवान के घर पहुंचे, और शादी में आने का निमंत्रण दिया है। वहीं ओसामा ने खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, अबु आजमी, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, संजय दत्त सहित अन्य कई वीआईपी नेता को भी आमंत्रित किया है।

ओसामा उस दिन खुद की शादी का भी करेंगे रिसेप्शन

आपको बताते चले कि पिछले दिनों ओसामा की भी शादी हुई थी। हालांकि इस शादी में ज्यादा कुछ नहीं किया गया था। बिना तामझाम के ये शादी हुई थी, लेकिन ओसामा अपनी बहन की शादी के साथ ही खुद की भी शादी का रिसेप्शन कर रहे हैं। इसलिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। उन्होंने इस शादी में आने के लिए देश के बड़े सुपरस्टार से लेकर बड़े बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है। वो चाहे शाहबुद्दीन के विरोधी रहे हो या हितैषी, ओसामा ने सबको न्योता दिया है। साथ में ये देखना यह दिलचस्प होगा कि ओसामा साहब के बहन की शादी में कौन-कौन नेता आते हैं और कौन-कौन नहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *