दरभंगा में पुजारी को गोली मारकर की हत्या: अपराधी अक्रोशित भीड़ के हत्थे चढ़े, एक अपराधी की हुई मौत दुसरा अस्पताल में….
दरभंगा: दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कुछ अपराधियों ने एक मंदिर के मुख्य पुजारी को गोली मारकर हत्या कर दी। लेकिन बदकिस्मती से अपराधी भागने में असफल हो गए जिसके बाद दो अपराधी आक्रोशित भीड़ के हत्थे चढ़ गए। जिसमे एक आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है और दूसरा आरोपी गंभीर अवस्था में DMCH अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पूरा मामला
पूरा मामला विवि थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित कंकाली मंदिर की है। जहां कार से चार अपराधी मंदिर पहुंचे थे और यहां के पुजारी राजीव झा की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं हत्या से आक्रोशित लोगों ने एक आरोपी की पीट-पीटकर मार डाला और एक अन्य आरोपी घायल अवस्था में DMCH में भर्ती है। जबकि दो अन्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
डबल हत्या की इस वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी। स्थानीय विवि थाना के साथ ही सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। हत्या के बाद पुजारी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस भीड़ के चंगुल से तीन आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पुछताछ कर रही है। एक आरोपी गंभीर स्थिति में अस्पताल मे भर्ती है।