प्रियंका गाँधी ने साईकिल गर्ल ज्योति से की फोन पर बात , बोली – हम तुम्हारे साथ हैं, चिंता मत करना

दरभंगा: कोरोना की पहली लहर के दौरान अचानक से सुर्खियों में आई दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति को कौन नहीं जानता। पिछले दिनों बिहार के दरभंगा के छोटे से गांव सिरहुल्ली की बेटी ज्योति पासवान पिछले कोरोना काल में अपने पिता को साईकल पर बैठकर गुरुग्राम से अपने गांव लाई थी। जिसको लेकर ज्योति की पुरे देश में चर्चा हुई थी। बड़े – बड़े राजनेता भी उनसे मिलने आये थे। लेकिन कुछ दिन पहले एक बेहद दुखद खबर सामने आयी की ज्योति के पिट मोहन पासवान की मौत हार्ट अटैक से हो गई।
पढ़ाई का पूरा खर्च का लिया जिम्मा
साइकिल गर्ल ज्योति पासवान को इस मुश्किल वक्त में कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी का साथ मिला है। प्रियंका गांधी ने ज्योति की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है। बता दे साइकिल गर्ल ज्योति के पिता की मौत की खबर सुनने के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन पर ज्योति से बातचीत की है और उसकी हिम्मत बढ़ाई है।
ज्योति के पिता की मौत को लेकर प्रियंका गांधी ने पूरी जानकारी ली है और ज्योति को यह भी भरोसा दिया है कि आगे उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च वह उठाएंगी। प्रियंका गांधी ने साइकिल ज्योति से काफी देर तक फोन पर बातचीत की है हालांकि प्रियंका गांधी से बातचीत के दौरान ज्योति ने अपनी तरफ से ज्योति ने कुछ नहीं माँगा केवल प्रियंका गाँधी से मिलने की इच्छा जताई।
डॉo मशकूर अहमद उस्मानी गए थे ज्योति के घर
उन्होंने भी अपनी सहमति जताते हुए कोरोना खत्म होने पर दिल्ली में मुलाकात करने का आश्वासन दिया। बता दे गुरुवार को ज्योति के घर पहुचे कांग्रेस नेता डॉक्टर मशकूर अहमद उस्मानी ने प्रियंका गांधी द्वारा भेजा संवेदना पत्र ज्योति पासवान को भेंट किया। और प्रियंका गांधी से ज्योति की बात कराई । बातचीत के बाद ज्योति ने बताया कि प्रियंका दीदी ने कहा कि हम तुम्हारे साथ हैं, चिंता मत करना।