Big Bharat-Hindi News

बिहार: बांका में जनता ने JDU विधायक को बनाया बंधक, बाद में पुलिस आकर विधायक को वहां से सुरक्षित निकाली

बांका : बांका जिले में एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया। गए थे बाहुबली का परिचय देने लेकिन वहां जनता के एकजुट ने बाहुबली की हेंकड़ी निकाल दी । बता दे की   बांका जिले में बौंसी के श्यामा बाजार में दुर्गा मंदिर के पास जदयू विधायक गोपाल मंडल को लोगो ने बंधक बना लिया । घंटो बंधक में रहने के बाद वह पुलिस आयी और बिधायक को वहां से सुरक्षित निकला गया।

यह भी पढ़े:  बिहार: सीएम नितीश कुमार राजद MLC नेता पर गुस्से से भड़क उठे, कहा – चुपचाप अपनी सीट पर बैठो ,पहले सदन के नियम- कानून जान लो

दरअसल भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने गुर्गो के साथ जमीन पर कब्ज़ा करने पहुंचे थे। लेकिन जमीन पर कब्ज़ा किया करते लोगो ने उन्ही पर कब्ज़ा कर लिया । मामला 20 एकड़ जमीन का है और इसी जमीन पर कब्ज़ा करने जदयू विधायक बांका पहुँच गए । वही प्लॉट पर नंदकिशोर शाह को देख लिया तो माननीय ने दवंगई दिखाकर कॉलर पकड़ लिया । बस फिर किया था। माननीय के हिम्मत को स्थानीय लोगो ने जमीन पर पटक दिया।

यह भी पढ़े: बिहार : खुशबु है हर फूल में , हर बच्चा स्कूल में ” इस नारे के साथ प्रवेशोत्सव : विशेष नामांकन अभियान प्रारम्भ

वही जदयू विधायक दावा कर रहे है की 9 महीने पहले परती जमीन को  ख़रीदा था और ग्रामीणों के मुताबिक  वो जिस जमीन को परती बता रहे है वहां  70 साल से कई परिवार रह  रहे है।  इसके बाद तो जदयू विधायक को लोगो ने घंटो बंधक बनाये रखा। बाद में पुलिस ने हालात को संभाला और विधायक जी को गांव वालो के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *