राजीव प्रताप रूडी एंबुलेंस मामले पर फिर से बुरे फंसे, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद पर बोला हमला

पटना: बिहार के छपरा में सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस से शराब बरामद होने के बाद प्रदेश में एक नया विवाद शुरू हो गया है। सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद बनने के बाद सांसद निधि से दी गई एंबुलेंस से 280 लीटर देशी शराब बरामद होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद पर हमला बोला है। जेल में बंद पप्पू ने ट्वीट कर कहा है कि मरीज के लिए एंबुलेंस है या नहीं, लेकिन शराब तस्करी के लिए उपलब्ध है।
मैं एम्बुलेंस मामले को उजागर कर जेल में हूं, उधर सांसद एम्बुलेंस से शराब की तस्करी जारी।BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद राजीव प्रताप रूडी जी की सांसद निधि के एम्बुलेंस से 280 ली देशी शराब बरामद हुई।
मतलब एम्बुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध हो या,नहीं पर शराब की तस्करी के लिए उपलब्ध है। pic.twitter.com/2Vd74Voxws
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 15, 2021
नितीश सरकार घेरे में
वही सांसद राजीव प्रताप रूडी के फंड से दिए गए एंबुलेंस में शराब बरामद होने के बाद अब नीतीश सरकार फिर से घेरे में है । बिहार में शराबबंदी के बावजूद सांसद फंड से चलने वाले एंबुलेंस के अंदर शराब की डिलीवरी की खबर सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं।
शराबबंदी के सारे दावे खोखले
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जिन लोगों ने शराबबंदी लागू किया और जिनके ऊपर इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी है। यह सवाल उनसे किया जाना चाहिए कि आखिर एक सांसद के फंड से चल रही एंबुलेंस में शराब कैसे पाई गई। तेजस्वी ने कहा कि हम बोलेंगे तो लोग को दूसरी जगह ले जाएंगे।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी और कानून के दावों के बीच जो हकीकत है वह बिहार की जनता देख रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का भट्ठा बैठा दिया है। नीतीश कुमार पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। साफ जाहिर होता है कि बिहार में शराबबंदी के सारे दावे खोखले हैं। बिहार में सरकार की तरफ से यह दावे किए जाते हैं कि वह ना तो किसी को सताती है और ना बचाती है। दरअसल वह जुमला के सिवाय और कुछ भी नहीं।