शराबबंदी को सफल बनाने के लिए दस एडीजी और दो आईजी रैंक को सौंपी गई जिम्मेदारी।।

बिहार में नए साल पर शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने के लिए बड़े ऑपरेशन की तैयारी की है। जिसके बाद बिहार में शराब के धंधे में लिप्त और शराब का सेवन करनेवाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पहली बार 10 एडीजी और 2 आईजी रैंक को इस ऑपरेशन को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। खासबात यह है कि इस ऑपरेशन में एसटीएफ,एटीएस, सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के एडीजी भी लगाए गए हैं।
शराबंबदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद से ही बड़े ऑपरेशन की रणनीति तैयार की जा रही थी। उसके बाद कल जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार मद्य निषेध विभाग के दौरे पर गए और वहां शराबबंदी कानून को लेकर नए प्लान की तैयारी पर बात हुई, उसके बाद से ही यह तय था कि बिहार सरकार कुछ बड़ा करने की तैयारी में है।