Big Bharat-Hindi News

पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में उतरी RJD, कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा

पटना में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने को लेकर विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया गया। केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में मोर्चा खोला गया।

दरअसल आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल डीजल , और गैस को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सर पर सिलेंडर लेकर पैदल मार्च किया। और जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना में 42 से 210 रुपये प्रति माह देकर पाए 5,000 रुपये तक का मासिक पेंशन, जानिए कैसे मिलेगा

बढ़ते दामों को लेकर आरजेडी नेताओं का कहना है कि मोदी के राम राज्य में महंगाई आसमान छू रही है। उनका कहना है कि भारत के पड़ोसी देश नेपाल में पेट्रोल कीमत 53 रुपए है । वहीं श्रीलंका में भी पेट्रोल के दाम कम है लेकिन भारत में इतना पेट्रोल के दाम क्यों  है ।  इसका जवाब सरकार के पास नहीं है , क्योंकि यह सरकार जनता के प्रति जवाबदेह वाली सरकार नहीं है यह कॉर्पोरेट वालों के प्रति जवाबदेह वाली सरकार पूरी तरह से बन गई है।

वही दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर यूथ कांग्रेस ने भी विरोध जताया। यूथ कांग्रेस के नेताओं ने साइकल और बंद कार को रस्सी से खींच कर विरोध जताया है। इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल भी उठाया।

यह भी पढ़ें: LPG गैस में लगातार कीमतों में वृद्धि: वही सब्सिडी बंद करने के लिए सरकार ने दिए संकेत

गौरतलब हो तेल निर्माता कंपनियों ने पेट्रोल डीजल और गैस के दाम में लगातार इजाफा कर रही है। बीते 3 महीनों में एलपीजी के दाम में लगातार बढ़ोतरी हुई है। वहीं सरकार ने एलपीजी उपभोक्ताओं को मिलने वाली  सब्सिडी को भी बंद करने के संकेत दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *