Big Bharat-Hindi News

बिहार: राजद ने किया पोस्टर वार, पोस्टर में सीएम को धृतराष्ट्र की उपाधि से नवाजा

पटना: बिहार की राजनीति में एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगते रहे है। वो सब तरीका पुराना हो चूका है।  अब उसकी जगह  पोस्टर वॉर की एंट्री हो गई है।  राजद की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम रेणु देवी पर हमला बोलते हुए उन्हें धृतराष्ट्र से  नवाजा  गया है।  यह पोस्टर युवा राजद के तरफ से लगाया गया है। इस पोस्टर में बिहार में बढ़ते क्राइम को दिखाते हुए सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश की गई है।

यही भी पढ़े: बिहार के नवादा जिले से inter का answersheet सोशल मिडिया पर वायरल , आप जबाब सुन कर हंसी नहीं रोक पाएंगे

राज्य में बढ़ते क्राइम, बेरोजगारी, कृषि कानून सहित तमाम मुद्दों को लेकर इस पोस्टर में चरित्र चित्रण किया  गया है।पोस्टर में लिखा गया है कि ‘आइए घृतराष्ट्र रुपी बिहार में आपका स्वागत है। इसमें चारो तरफ मुद्दों को दर्शाया गया है और बीच में सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम का फोटो लगाया गया है।  दोनों के आंखों पर पट्टी लगी है और उन्हें धृतराष्ट्र बताया गया है।

यही भी पढ़े: बिहार: मोतिहारी में पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की नृशंस हत्या, महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना भगत ने किया विरोध

बता दें कि 23 मार्च से आरजेडी के तरफ से विधानसभा का घेराव शुरू किया जा रहा  है। इसे लेकर ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर युवा राजद पूरी तरह से सक्रिय हैं और लगातार पोस्टर के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *