Big Bharat-Hindi News

बिहार: कटिहार में राजद नेता को अपराधियों ने गोलियों से भुना: आपराधिक इतिहास में पहली ऐसी घटना, तेजस्वी ने आहत होकर किया ट्वीट

कटिहार: कटिहार जिले के सलमारी थाना क्षेत्र के काली मंदिर स्थित बीते दिन  शनिवार को पूरा शहर गोलियों की दनादन फायरिंग से कांप उठा। जिले के आपराधिक इतिहास में पहली बार ऐसी घटना सामने आयी है। जिसमे मृतक पर दनादन दो दर्जन से अधिक गोलियां  बरसायी गयी हो। इस  हमले ने सुशासन में प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है।

यह भी पढ़े: बिहार: मधुबनी के बेनीपट्टी हुए नरसंहार पर सियासत तेज, अपने ही मंत्री ने सरकार के अधिकारियों को लेकर जमकर भड़के

दरसअल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले  व्यवसायी निर्मल बूबना को उनके ही घर के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से मौत के घाट उतार दिया।  सलमारी थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास हुए इस घटना के पीछे की वजह क्या है। इस पर पुलिस जांच में जुटी हुई है । फिलहाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले निर्मल बुबना के मौत पर पक्ष विपक्ष में सियासी घमासान भी शुरू हो गया है।

अच्छे व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्त्ता रहे

बता दे की निर्मल बुबना को  लोग राजद नेता के साथ साथ एक अच्छे व्यवसाई और  सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जानते हैं। वही निर्मल बूबना  पिछले विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में  भी रहे। हालांकि गठबंधन के तहत वह सीट फिर से एक बार कांग्रेस के कोटे में ही रहने के कारण विधानसभा चुनाव लड़ने की उनका सपना पूरा नहीं हो पाया था।  सलमारी थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास रहने वाले निर्मल अक्सर अपने सामाजिक कार्यों के कारण काफी लोकप्रिय थे।  बीते शाम मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनके घर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनको मौत के घाट उतार दिया है सूत्र बताते हैं कि लगभग दो दर्जन गोली उन पर बरसाई गई है।

तेजस्वी हुए आहात, किया ट्वीट

इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप  मचा हुआ है,कांग्रेस नेता सुनील यादव ने घटना पर बिहार में बढ़ते अपराध पर जमकर हमला बोलते हुए सुशासन में प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। वही तेजस्वी यादव ने इस घटना पर आहत होते हुए ट्वीट किया और कहा “आदरणीय नीतीश जी, क्या आपकी संवेदना मर चुकी है?सत्ता संरक्षित और संपोषित हत्यारों ने तांडव मचा रखा है।आपके अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि इत्मीनान से नाचते हुए वो एक-एक आदमी पर 27 गोलियाँ दागते है क्योंकि वो जानते है उन्हें बचाने वाला पटना में बैठा है।

यह भी पढ़े: बिहार: पटना सिटी के आलमगंज में युवक को चाकू से गोद कर मार डाला , आपसी रंजिश में दिया गया वारदात को अंजाम

आगे जाँच जारी है

मृतक निर्मल बुबना के परिवार के लोग घटना के बारे में ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं दिखे। घटना के बाद सालमारी पुलिस शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, सलमारी थाना पुलिस के माने तो उन लोगों को सूचना दिया गया है था कि कुछ अज्ञात लोगों ने निर्मल बुबना की हत्या कर दिया,जिसके बाद बरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है आगे जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *