बिहार: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से निकलते ही हुए एक्टिव, 9 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे पार्टी की बैठक

पटना: लम्बे अरसे के बाद बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने नेतागण और विधायकों से रूबरू होंगे। इसलिए लिए बिहार की राजनीति के लिए 9 मई का दिन खास होने वाला है। जेल से निकलने के बाद लालू प्रसाद यादव पुरे एक्टिव दिख रहे है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की जाएगी। जिसमे तेजश्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और तमाम राजद के नेता विधायक शामिल होंगे।
9 मई को होगी बैठक
दरअसल इस दिन अरसे बाद जेल से निकले आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपनी पार्टी के विधायकों और नेताओं के साथ बात करेंगे। पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 9 मई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक वर्चुअल मीटिंग (Virtaul Meeting) के जरिये पार्टी के सभी विधायकों और पूर्व विधायकों से बात करेंगे और कोरोना त्रासदी में अपने नेताओं को जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे।
मीसा भारती के आवास पर ठहरे हुए है
लालू प्रसाद के इस वर्चुअल मीटिंग को लेकर पार्टी के नेताओं में भी खासा उत्साह है। बता दे चारा घोटाला मामले में 3 साल से भी ज्यादा समय तक जेल की सजा काटने के बाद लालू जमानत पर बाहर निकले हैं। और निकलते ही पार्टी संगठन के लिए एक्टिव हो गए है और अपने विधायकों-नेताओं के साथ मीटिंग आयोजित कर रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते लालू यादव पटना नही आ सके हैं, ऐसे में अभी मीसा भारती के दिल्ली आवास में ठहरे हुए हैं। वही से वर्चुअली इस मीटिंग में जुड़ेंगे। लालू के इस वर्चुअल मीटिंग का उनकी पार्टी के विधायकों-नेताओं पर कितना प्रभावशाली होगा, ये तो समय बताएगा लेकिन इस मीटिंग को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों में खूब चर्चा जोरों पर है।