राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दो दिवसीय कार्यक्रम को किया सम्बोधित, हरे रंग का टोपी गमछा और झंडा को बनाया राजद का लाइसेंस

पटना: पटना शहर में आरजेडी के दो दिवसीय कार्यक्रम का शांतिपूर्ण समापन हो गया। इस समारोह को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने दिल्ली से बहुत ही शानदार तरीके से संबोधित किया। अपने 20 मिनट के भाषण में उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच एक अलग सा उत्साह भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाना है और हमें एक कोड निर्धारित कर लेना है हरे रंग का। अपने लिए हरे रंग का टोपी , गमछा इस्तेमाल करना है वही घरों के आगे अपने गाड़ी में हरे रंग का झंडा लगाना है।
लालू यादव ने आरक्षण की बात को भी बताया उन्होंने कहा कि अंबेडकर साहब ने जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने की बात कही है। कई दशकों से जातिगत जनगणना नहीं हुई है। अगर जाति के आधार पर संख्या गिनी जाए तो एससी-एसटी और पिछड़ों, सभी की जनसंख्या बढ़ेगी। सबको उसी के आधार पर आरक्षण भी देना चाहिए। जातीय जनगणना से संख्या बढ़ेगी, शिड्यूल कास्ट का हक भी बढ़ेगा। बैरियर भले टूट जाए, 27 फीसदी या 50 फीसदी का, लेकिन सबको जनसंख्या के आधार पर ही आरक्षण देना चाहिए। इसके लिए हमें किसी बंधन को तोड़ने में भी कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
लालू यादव ने कहा टिकट मिलना ही सब कुछ नहीं है। पार्टी के प्रति वफादार रहना भी बहुत बड़ी बात है जो व्यक्ति पार्टी के प्रति ईमानदार रहेगा उसे इनाम जरूर दिया जाएगा यहां पर जिसे टिकट नहीं मिलता है वह अपनी ही पार्टी का नाम गिराने में लगे रहते हैं यह ठीक बात नहीं है। उन्होंने कहा- ‘जब मैं पटना आऊंगा तो बिहार के सभी जिलों में जाऊंगा। हर जिले में सभी कार्यकर्ता से मिलूंगा। पार्टी सबको चुनाव लड़ने का, जनता की सेवा करने का मौका देगी।’ उन्होंने पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से अपनी एक अलग पहचान बनाने की बात को भी सामने रखा।