राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज 11 फिट ऊँचे लालटेन का करेंगे उद्धघाटन, ऐसी लौ जलाने वाले हैं जो कभी नहीं बुझेगी

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना के राजद कार्यालय में आज ( बुधवार ) 11 फिट ऊँचे लालटेन का उद्धघाटन करेंगे। इसी के साथ अब लालटेन की लौ कभी कम नहीं होगी। आरजेडी भले ही सत्ता में नहीं हो लेकिन पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज ऐसी लौ जलाने वाले हैं जो कभी नहीं बुझेगी। संगमरमर के पत्थर से बने इस लालटेन का निर्माण तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह की देखरेख में कराया गया है। बता दे लालू यादव अरसे बाद आज आरजेडी कार्यालय में प्रवेश करने वाले हैं। जिसके लिए पार्टी कार्यालय को जोरदार तरीके से सजाया गया है।
6 टन का लालटेन
हालांकि लालू मंगलवार को ही पार्टी दफ्तर आने वाले थे लेकिन उनका कार्यक्रम टल गया।तकरीबन साढे 6 टन भारी इससे लालटेन का निर्माण पार्टी दफ्तर के मेन गेट से एंट्री लेने के बाद बाएं हाथ में उस जगह पर कराया गया है जहां वर्षों से झंडोत्तोलन होते आया है। वही लालू यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी पार्टी ऑफिस पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ लालू सोमवार की शाम ही पटना पहुंचे थे।
यह भी पढ़े: अवैध रूप से बिहार में बालू का कारोबार चल रहा है, बिहटा के थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने रंगे हाथ पकड़ा
आपको बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाला मामले में मंगलवार जो पटना की स्पेशल कोर्ट के सामने पेश हुए थे। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट लालू के खिलाफ 42 लाख की अवैध निकासी के मामले में सुनवाई कर रही है। अब इस मामले की सुनवाई 30 नवंबर को होगी। लालू यादव तकरीबन 4 साल के अंतराल के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचने वाले हैं।