राजद के वीरचंद पटेल मार्ग प्रदेश कार्यालय में लगया गया ताला, गेट को परदे से घेरा गया , जानिए पर्दे के पीछे का राज

पटना: बिहार की राजनीती जहां हर दिन हजारों पार्टी कार्यकर्ता आते हैं। लेकिन अब राजद कार्यालय में अगले कुछ दिनों के लिए किसी के भी आने पर रोक लगा दी गई है।
क्यों राजद कार्यालय में आने पर रोक लगा दी गई है जाने?
कार्यालय के दोनों गेट पर पर्दे लगा दिए गए हैं. वहीं यहां के बाउंड्री को भी बड़े बडे पोस्टर से ढंक दिया गया है। अब राजद दफ्तर में क्या हो रहा है, इसे बाहर से पता करना मुश्किल होगा, और अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी।
राजद के नेताओं की मानें तो प्रदेश कार्यालय में एक बड़े आयोजन की तैयारी चल रही है। यह आयोजन लालू यादव के बिहार आगमन के बाद होना है। जाहिर है इसमें लालू भी शरीक होंगे। उसी दिन कार्यालय का गेट कार्यकर्ताओं और आम लोगों के लिए खुलेगा।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कुछ न्यूज़ पोर्टल चैनल वाले ने न्यूज़ भी चला था कि राजद पार्टी कार्यालय में एक बड़ा लालटेन का तस्वीर लगने वाला है हालांकि यही सच्चाई भी था की पार्टी कार्यालय में लंबे समय से एक लालटेन स्थापित करने का काम किया जा रहा है। जिसका वजन छह टन का बताया जा रहा है। पार्टी का बड़े-बड़े नेता नहींं चाहते हैं कि उद्घाटन से पहले इस लालटेन की तस्वीरें कहीं लीक हो। यही कारण भी है की अब राजद पार्टी कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई है।