Big Bharat-Hindi News

रोहिणी आचार्य का ट्वीटर हुआ अनलॉक, अब तेजप्रताप यादव बहन के बचाव में उतरे, सुशील मोदी को दिया जबाब

पटना: इन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव रहने वाली लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट अनलॉक हो गया है। ट्विटर ने उनके अकाउंट को लॉक कर दिया था और मेल कर रोहिणी को इस बात की जानकारी दी थी। क्योंकि बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने रोहिणी के खिलाफ ट्विटर को शिकायत की थी।

यह भी पढ़े: ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की सोनू सूद ने की मदद , 24 घंटे में मुंबई से श्रीगंगानगर 12 इंजेक्शन भिजवाए

ट्वीटर अनलॉक होते ही किया ट्वीट

 ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘लो में फिर से आ गई  बिहार की जनता की आवाज़ बन कर.’ इसके बाद तो उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. ‘लालू जी के सामाजिक न्याय को जिन्होंने जंगलराज बताया वो आज अपने दुःशासन राज को सुशासन राज बताने पर अड़े हुए हैं!’

तेज प्रताप यादव ने लगायी फटकार

वही साथ में तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीटर पर सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शनिवार को हसनपुर के विधायक अपनी बहन के बचाव में उतरे और सुशील मोदी को फटकार लगायी है। उन्होंने कहा-“कितनी खुशी की बात है न..? आप सरकार में हैं अपने आप को एक सफल नेता भी मानते होंगे और इस महामारी में जहां बिहार की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में, जनता को भुखमरी से बचाने के बारे में सोचना चाहिए वहाँ आप हमारी बहनों के साथ बदतमीजी और अकाउंट लॉक कराने में व्यस्त हैं..!

बता   दे तेजस्वी यादव ने अपने 01, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को  राजद कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर  राज्य सरकार से इस कोविड केयर सेंटर को टेकओवर कर संचालित कराए जाने का अनुरोध किया था। इसी पर सुशील मोदी ने लिखा था कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? इस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गईं थीं। रोहिणी ने एकदम ठेठ बिहारी अंदाज में कहा था कि आकर मुंह थुर देंगे।

यह भी पढ़े: बड़ी खबर : राजद सुप्रीमो लालू यादव को DLF रिश्वत मामले में मिली राहत, CBI ने उन्हें क्लीन चिट दिया

जिसके बाद सुशील मोदी ने ट्वीटर को रोहिणी की शिकायत की, जिसपर संज्ञान लेते हुए ट्वीटर ने रोहिणी के अकॉउंट लॉक कर दिया था। हालाँकि अब अकॉउंट अनलॉक हो चूका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *