Big Bharat-Hindi News

सीवान के दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के घर बजेगी शहनाई, 500 चूल्हो पर बनेंगे तरह तरह के व्यंजन

सिवान: सीवान के बाहुबली पूर्व और दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के घर आज शहनाई बजेगी। शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब की आज शादी होने वाली है। शहाबुद्दीन के घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है तो वहीं लोगों की मेजबानी के लिए शानदार तैयारियां की जा रही है। बिहार की सबसे नामचीन शादियों में शुमार होने की चर्चा के बीच इस आयोजन में कई VIP लोगों के आने के भी कयास हैं। शहाबुद्दीन की बेटी की शादी उनके पैतृक गांव प्रतापपुर स्थित आवास से हो रही है।

500 चूल्हो पर बनेंगे तरह तरह के व्यंजन

बता दे शादी में आने वाले लोगों को खाना खिलाने के लिए 500 चूल्हे तैयार किए गए हैं। इन्हीं चूल्हों पर मांसाहारी और शाकाहारी खाना बनेगा। बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाहर के कई जगहों से कुक को बुलाया गया है, जो कि तरह-तरह के व्यंजन बनाएंगे।

शादी का कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे से था। इस शादी में कई दिग्गज नेताओं की आने की बात कही जा रही है। अतिथियों के लिए कई एकड़ में पंडाल लगाए गए हैं जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। शादी की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दस दिनों से लगातार पंडाल निर्माण का काम चल रहा है। शादी की पूरी तैयारियां शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की देखरेख में हो रही है। इस शादी में शामिल होने के लिए देश के कई बड़े-बड़े चेहरों को न्योता भेजा गया है।  दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *