Big Bharat-Hindi News

बिहार : करंट लगने की घटना जिले में तीन जगह, एक की मौत तीन हुए घायल और एक को किया गया पटना रेफर

शेखपुरा: शेखपुरा जिले में अलग अलग स्थानों पर बिजली का करंट लगने का मामला सामने आया है जिसमे एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक रहने के कारण सघन इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया। सदर प्रखंड के मेहूंस थाना अंतर्गत मेंहूंस गांव में बिजली का करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पूरे परिजनों में कोहराम मच गया।

पहली घटना

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस बाबत मृतक के परिजन ने बताया कि मेंहूंस गांव निवासी 18 वर्षीय संजीव कुमार अपने दुकान के समीप पेड़ के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान पेड़ के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार बोल्ट का विधुत धारा प्रवाह वाली तार से पेड़ में करंट आ गया। जिसके कारण पेड़ के नीचे बैठे संजीव कुमार भी उसके चपेट में आ गया। करंट लगने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना

उधर चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बेगुंचा गांव में बोरिंग से धान की फसल का पटवन करने के दौरान बिजली के चपेट में आने से दो युवक घायल हो गए। घायलों में प्रद्युमन कुमार ,26 वर्ष और सत्येंद्र सिंह , 30 वर्ष को इलाज हेतु जिला मुख्यालय स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्रदुमन कुमार की हालत गंभीर रहने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया। जबकि सत्येंद्र सिंह का इलाज यहां चल रहा है।

तीसरी घटना

इसी तरह सदर प्रखंड के ऐझी गांव में बोरिंग से फसल की पटवन करने गए 45 वर्षीय किसान मुनेश्वर रजक बिजली के नंगे तार के चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलसकर बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे इलाज हेतु शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *