Big Bharat-Hindi News

बच्चो में वायरल बुखार को लेकर राज्य सरकार आई अलर्ट मोड पर, स्वास्थ्य मंत्री ने विशेषज्ञों की टीम को जाँच पर लगाया

पटना: बिहार में भी बच्चों के वायरल बुखार में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है जिसको लेकर  राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। सरकार प्रदेश के अंदर बच्चों में वायरल बुखार के बढ़ते मामलों को लेकर सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पतालों और प्राथमिक चिकित्सा अस्पतालों को अलर्ट किया है। वही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बच्चों के स्वास्थ्य में हो रहे बदलाव को गंभीरता से लेने और उनके इलाज को प्राथमिकता में शामिल करने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा उन्होंने विशेषज्ञ डॉक्टरों की तीन टीमों को मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान भेजा है। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में सीएम वायरल और स्वाइन फ्लू को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार लगातार डॉक्टरों से बातचीत कर रही है। अबतक की बातचीत में यही पता चला है कि यह वायरल फीवर है। इस मौसम में इस तरह के मामले पहले भी आये हैं। सरकार सजगता से इस ओर काम कर रही है। अस्पताल में जो भी बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं, उनमें भी वायरल फीवर के ही लक्षण हैं। उसी की दवाएं भी चलाई जा रही हैं और बच्चों को इससे लाभ भी हो रहा है

बता दे  कि बिहार में इस समय वायरल फीवर का कहर लगातार जारी है। राज्य के सभी सरकारी अस्पताल के बेड भर चुके हैं। वहीं एसकेएमसीएच, जीएमसीएच सहित कई अस्पतालों में एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *