Big Bharat-Hindi News

Bihar STET Exam 2019: लम्बे इन्तजार के बाद बिहार STET परीक्षा का परिणाम घोषित, 24 हजार 599 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पक्की 

पटना:  लम्बे इन्तजार के बाद बिहार बोर्ड ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 ( बिहार एसटीईटी 2019 ) का रिजल्ट घोषित कर दिया है  बोर्ड ने 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया है। इसमें लगभग 24,599 अभ्यर्थी सफल  हुए हैं। अभ्यर्थी  अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: बिहार: शराबबंदी को लेकर सियासत तेज , सबूत मौजूद होते हुए भी सरकार नहीं कर रही है मंत्री पर कार्रवाई: तेजस्वी यादव

24 हजार 599 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पक्की

दो साल पहले हुई एसटीईटी परीक्षा 2019 का परिणाम आज बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया। विजय चौधरी ने कहा कि 35 हजार पदों पर वैकेंसी थी। ये सातवें चरण की नियुक्ति की जाएगी । छठे चरण का मामला कोर्ट में लंबित है। सरकार की तरफ से कोर्ट में मुस्तैदी से पैरवी की जा रही है।  हम केवल कोर्ट की अनुमति चाहते हैं। लेकिन अब 24 हजार 599 लोगों की नियुक्ति पक्की समझी जाए।

वही उन्होंने कहा की  कोरोना में परीक्षा लेनी बड़ी चुनौती थी। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा में पास हुए सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ये अभ्यर्थी शिक्षा क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान देंगे और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं बिहार निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़े: झारखण्ड: माँ की एक चूक ने बच्चे को खतरे में डाला, जहर युक्त दूध उसके बेटे ने पी लिया

इससे प्रदेश के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लगभग 37 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया। एसटीईटी का रिजल्ट घोषित होने से हजारों युवाओं को शिक्षक की नौकरी मिलेगी। आपको बता दे बिहार में 8 साल बाद एसटीईटी की परीक्षा हुई थी जिसका रिजल्ट दो साल से जारी नहीं हो पा रहा था।  पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट ने बिहार बोर्ड को एसटीईटी का परीक्षा परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद बिहार बोर्ड की ओर से एसटीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

इस मामले पर हुआ था विवाद

बता दे की यह परीक्षा 28 जनवरी 2020 को आयोजित की गयी थी। इस दौरान अभ्यर्थियों  को शिकायत थी की कई केंद्रों पर आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गए थे। जिसके बाद विवाद उत्पन्न हो गया था। इसी मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी बीच अनियमितताएं मिलने पर परीक्षा ही रद्द कर दी गई,​ फिर बिहार बोर्ड ने सितंबर 2020 में ऑनलाइन परीक्षा ली। इस परीक्षा में भी  अभ्यर्थियों ने आउट ऑफ सिलेबस का आरोप लगाया।जिसके बाद कोर्ट ने 26 नवंबर 2020 को रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी। अब फिर इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ऑनलाइन परीक्षा को सही करार दिया और रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *