Big Bharat-Hindi News

बिहार : समस्तीपुर जिले में शिक्षक से BEO घुस लेते हुए पकडे गए, निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाँथ पकड़ा

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। जिसमे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) घूस लेते हुए निगरानी विभाग  के हत्थे चढ़ गए। पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को रंगे हाँथ 10 हजार रूपया घुस लेते हुए धर दबोचा है ।

यह भी पढ़े: Jharkhand: अब ऑनलाइन होगी बालू की बिक्री, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में की घोषणा

यह है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला समस्तीपुर जिले के रोसरा अनुमंडल स्थित बिथान प्रखंड के बीआरसी भवन का है।  जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय, केलवारी के शिक्षक विकास कुमार का बकाया एरियर भुगतान के एवज में स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने 20 हजार रुपए की मांग की थी।  इसको लेकर शिक्षक विकास कुमार ने निगरानी विभाग  में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद बुधवार संध्या को पटना से आई निगरानी की टीम ने BEO संजय कुमार को 10 हजार रुपए घुस लेते हुए धर दबोचा।

यह भी पढ़े: Bihar Intermediate Result 2021: 12th रिजल्ट 25 मार्च को घोषित होने की उम्मीद, ऐसे करे चेक

जिसके बाद  इस कार्रवाई पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सह जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा- शिक्षकों का दोहन शोषण करने वाले ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों की ऐसी ही दुर्गति होनी चाहिए। ऐसे व्यक्तित्व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शिक्षकों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक कलंक है जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न करता आया है और ना करेगा। इस कार्रवाई बाद पुरे शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा है। फिलहाल आरोपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की टीम अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *