तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से जगदानंद सिंह के खिलाफ की कारवाई की मांग, नहीं तो पार्टी के किसी भी गतिविधि में नहीं होंगे शामिल
पटना: तेजप्रताप यादव ने आज मीडिया के सामने जगदानंद सिंह पर खूब भड़के। अपने पिता के ही खिलाफ मोर्चा खोल दिया, और खुली चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा जगदानंद सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करिये वर्ना बड़ी जंग होगी। तेजप्रताप यादव ने जगदानंद को हटाया नहीं गया तो वे राजद की किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। उसके बाद पार्टी के खिलाफ मुकदमा करेंगे। लालू के लाल ने कहा-मैं बगावत कर दूंगा तो मुश्किल हो जायेगी।
पूरा खेल पार्टी में वर्चस्व का
दरअसल पूरा खेल पार्टी में अपना वर्चस्व का है। बुधवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने छात्र राजद के नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी थी। जबकि तेजप्रताप यादव आकाश यादव को छात्र राजद का अध्यक्ष पद के लिए चुने थे। आकाश यादव को छात्र राजद के अध्यक्ष पद से हटाए जाने की बात तेजप्रताप को काफी नागवार गुजरी।जिसके बाद से तेजप्रताप यादव जगदानंद सिंह पर भड़क उठे और कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हो गयी लालू यादव के बेटे का अस्तित्व नकारने की। छात्र राजद में कोई भी फेरबदल करने से पहले जगदानंद सिंह ने मुझसे बात क्यों नहीं की।
तेजप्रताप यादव कोर्ट जाएंगे
आज प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के जरिये तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मांग कर रहे हैं कि वे जगदानंद सिंह पर कडी कार्रवाई करें। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे खुद को राजद के सारे कार्यक्रमों औऱ गतिविधियों से अलग कर लेंगे, और पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसके बाद भी अगर जगदानंद सिंह को हटाया नहीं गया तो तेजप्रताप कोर्ट जायेंगे। तेजप्रताप ने कहा कि वे मुकदमा करने के लिए तैयार बैठे हैं।
हु इज तेजप्रताप यादव?
वही आज सुबह ही जगदानंद सिंह से जब मीडिया ने पूछा था कि तेजप्रताप यादव उनसे नाराज है। जवाब में जगदानंद ने कहा था कि who is tejpratap yadav यानि कौन हैं तेजप्रताप यादव? वे राजद में लालू यादव औऱ तेजस्वी यादव को जानते हैं। इस पर भी तेजप्रताप यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर जगदानंद सिंह को अंग्रेजी में ही जवाब दिया-गो एंड आस्क माई फादर लालू प्रसाद यादव, दैट हू इज तेजप्रताप यादव। तेजप्रताप यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह का मन बढ गया है। आज वे कह रहे हैं कि तेजप्रताप यादव कौन है, कल कहेंगे कि लालू यादव, तेजस्वी यादव औऱ मीसा भारती कौन है।
शिवानंद तिवारी भी आए लपेटे में
आगे तेजप्रताप ने शिवानंद तिवारी को भी लपेटे में ले लिया। अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर तेजप्रताप यादव ने कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। यह सभी जानते हैं कि शिवानंद तिवारी के कारण ही पिता जी (लालू यादव) को जेल हुआ था. ऐसे लोग आज पार्टी के हिमायती बन रहे हैं। ये लोग चाहते हैं कि पार्टी टूट जाए।
तेजप्रताप ने आगे कहा कि जिन लोगों ने लालू यादव को जेल भेजने का काम किया, जो लोग पार्टी को तोड़ने का काम करते हैं वहीं लोग जगदानंद सिंह को सपोर्ट करते हैं। वो यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह ने स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह को पद से हटाने का काम किया। प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के लिए उन्होंने यह सब किया।इसका जवाब उन्हें देना चाहिए।